रोहित शर्मा को आई धोनी की याद, टी-20 सीरीज जीतने के बाद कही ऐसी बात

Updated: Tue, Nov 13 2018 17:01 IST
rohit sharma and ms dhoni (Google Search)

13 नवंबर,(CRICKETNMORE)। टीम इंडिया ने हाल ही में वेस्टइंडीज के खिलाउ टी-20 सीरीज में 3-0 से जीत हासिल की। टीम के पूर्व कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी इस सीरीज का हिस्सा नहीं थे। 

इस सीरीज में विराट कोहली की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया की कमान संभालने वाले रोहित शर्मा ने कहा कि इस सीरीज में उन्हें और खास युवा खिलाड़ियो को धोनी की कमी खली।

हिंदुस्तान टाइम्स में छपी खबर के अनुसार रोहित ने कहा, “ धोनी श्रीलंका में हुई निदास ट्रॉफी का हिस्सा नहीं थे। एमएस का किसी भी टीम में शामिल ना होना एक बड़ी कमी है। टीम में उनकी मौजदूगी से कई खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ता है, ना सिर्फ मेरा बल्कि युवा खिलाड़ियों का। 

बता दें कि धोनी को वेस्टइंडीज औऱ ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 टीम में जगह नहीं मिलने के बाद चयन समिति का काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। जिसपर मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने जवाब देते हुए कहा था कि उन्हें टीम के लिए बैकअप विकेटकीपर की तलाश है, इसलिए उन्होंने ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक को मौका दिया है। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें