IPL 2021: कप्तान विराट कोहली का मैसेज था आईपीएल में हर्षल पटेल की कामयाबी का कारण, खिलाड़ी ने खोला राज

Updated: Tue, May 11 2021 12:24 IST
Cricket Image for Captain Virat Kohlis Message Was The Reason For Harshal Patels Success In Ipl Play (Harshal Patel (Image Source: Google))

तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने कहा है कि जब उन्हें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) में ट्रेड किया गया, तो उस समय कप्तान विराट कोहली के संदेश से उन्हें लग गया था कि वह इस टीम में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकते हैं।

आईपीएल 2021 के शुरू होने से पहले दिल्ली कैपिटल से आरसीबी में ट्रेड किए गए पटेल इस सीजन में सात मैचों में खेले थे, जहां वह 17 विकेट लेकर सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में टॉप पर थे और उनके पास पर्पल कैप बरकरार थी।

पटेल ने हिंदुस्तान टाइम्स से कहा, "जब मैं आरसीबी की टीम में शामिल हुआ तब विराट ने मुझे मैसेज के जरिए कहा कि 'वेलकम बैक, तुम खेलोगे'। इससे मुझे बहुत आत्मविश्वास मिला और तब मैंने सोचा कि ये वहीं टीम जहां मैं अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकता हूं।"

उन्होंने कहा, "वह आपको अपनी काम करने देते हैं। यहां तक कि अगर आप समय पर अपनी योजनाओं को लागू नहीं करते हैं, तो वह किसी से बेहतर समझते हैं कि बल्लेबाज का दिन है। जब भी हम बेहतर करने में असमर्थ होते हैं, या हम अपनी योजनाओं से भटक जाते हैं, जब हम समीक्षा के लिए बैठते हैं तो केवल इस बारे में बात होती है कि हम रास्ते पर रहने के लिए क्या करते हैं।"

 

तेज गेंदबाज ने कहा कि एबी डीविलियर्स की टिप्स से उन्हें बेहतर गेंदबाजी करने में काफी मदद मिलती है।

पटेल ने कहा, "मैदान पर क्या हो रहा है, डीविलियर्स से बेहतर और कौन जान सकता है। वो ज्यादा बात नहीं करते हैं और आपको अपना काम करने देते हैं। लेकिन अगर उनको लगा कि आप संघर्ष कर रहे हैं, तो फिर वो आपसे बातचीत करने के लिए आएंगे।"

"जब तक मैं गेंदबाजी के लिए आता था वो शायद 7-8 ओवर की गेंदबाजी देख चुके होते थे। फिर वो छोटी-छोटी चीजें बताते थे कि विकेट क्या कर रही है, बल्लेबाज क्या करने की कोशिश कर रहे हैं। किस तरह की गेंद इस पिच पर काम कर सकती है।"
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें