IPL 2020: क्या आईपीएल सीजन 13 से बाहर होंगे ड्वेन ब्रावो?, CSK फ्रेंचाइजी ने शेयर की अहम जानकारी

Updated: Mon, Oct 19 2020 10:54 IST
Dwayne Bravo (Image Source: Google)

IPL 2020: चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के हरफनमौला खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो (Dwayne Bravo) को दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के खिलाफ पिछले मैच में चोट के चलते बीच मैच से बाहर जाना पड़ा था। ब्रावो की चोट सीएसके (CSK) के लिए एक बड़ा झटका है। सीएसके फ्रेंचाइजी के सीईओ के अनुसार ब्रावो कम से कम कुछ हफ़्तों के लिए टूर्नामेंट से बाहर हो सकते हैं।

सीएसके फ्रेंचाइजी के सीईओ ने कहा, 'हमें आज शाम तक रिपोर्ट मिल जाएगी। रिपोर्ट आने के बाद टीम प्रबंधन को ब्रावो की चोट के संबंध में एक निश्चित आइडिया मिल जाएगा कि वह कब तक उपलब्ध हो पाएंगे। फिलहाल मैं केवल यह कह सकता हूं कि यह या तो वह कुछ मैच या फिर कुछ हफ्तों के लिए टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं।' 

सीईओ ने आगे कहा, 'मुझे नहीं लगता कि इस स्टेज पर रिप्लेसमेंट सही विकल्प होगा क्योंकि अगर कोई नया खिलाड़ी आता है, तो टीम में शामिल होने से पहले उसे एक बार फिर से क्वारंटीन में रहना होगा। फिलहाल ऐसा संभव नहीं है कि हम अब ब्रावो की रिप्लेसमेंट देखें अगर वह टूर्नामेंट से बाहर होते हैं। सबसे पहले हम उम्मीद कर रहे हैं कि ब्रावो की चोट गंभीर न हो और वह टूर्नामेंट के बाहर न हों।'

बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का अगला मुकाबला 19 अक्टूबर को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ है। पॉइंट्स टेबल की बात करें तो फिलहाल 9 मैचों में 3 जीत के साथ सीएसके की टीम सातवें स्थान पर है वहीं राजस्थान रॉयल्स की टीम भी 9 मैचों में 3 जीत दर्ज कर चुकी है लेकिन नेट रन रेट के आधार पर वह आठवें स्थान पर है। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें