IPL 2023 Qualifier 1: हार्दिक और धोनी की टीम होगी आमने-सामने, जानें संभावित प्लेइंग XI और रिकॉर्ड

Updated: Tue, May 23 2023 11:11 IST
Image Source: Google

इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का पहला क्वालीफायर मुकाबला (IPL 2023 Qualifier 1) मौजूदा चैंपियन गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) और चार बार आईपीएल का खिताब जीत चुकी चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की टीम के बीच मंगलवार (23 मई) को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय समय अनुसार यह मैच शाम 7: 30 बजे से शुरू होगा।

Gujarat Titans vs Chennai Super Kings Match Preview Probable XI in Hindi

आईपीएल 2023 के लीग स्टेज में हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस की टीम ने 14 मुकाबलों में से 10 मुकाबले जीते हैं। वहीं दूसरी तरफ महेंद्र सिंह धोनी की अुगवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने 14 में से 8 मुकाबले जीतकर प्लेऑफ में अपनी जगह बनाई है। सुपर किंग्स का एक मुकाबला जो कि लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ खेला गया था वह बेनतीजा रहा था। यह मैच बारिश के कारण पूरा नहीं हो सका था।

लाइव स्ट्रीमिंग की डिटेल्स

टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर विभिन्न भाषाओँ में मैच प्रसारित होगा। वहीं ऑनलाइन जियो सिनेमा की एप और ऑफिशियल वेबसाइट पर फैंस लाइव मैच का लुत्फ उठा सकते हैं।

गुजरात टाइटंस 

गुजराट टाइटंस के स्टार बल्लेबाज़ शुभमन गिल बेहद शानदार फॉर्म में हैं। यह युवा दाएं हाथ का खिलाड़ी अब तक सीजन में 14 मुकाबले खेलकर अपनी टीम के लिए 56.66 की औसत से कुल 680 रन ठोक चुका है। गिल ने सीजन में अब तक 4 अर्धशतक और 2 शतक ठोके हैं। लीग स्टेज के आखिरी मैच में गिल ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ शतक ठोककर उनका प्लेऑफ में पहुंचने का सपना तोड़ा था।

आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटंस के बाकी खिलाड़ी भी अच्छी फॉर्म में दिखे हैं। साईं सुदर्शन (6 इनिंग में 223 रन), विजय शकंर (9 इनिंग में 287 रन), डेविड मिलर (12 इनिंग में 225 रन), हार्दिक पांड्या (12 इनिंग में 289 रन), और ऋद्धिमान साहा (14 इनिंग में 287 रन) ने भी सीजन में 200 से ज्यादा रन बनाए हैं। गुजरात टाइटंस की गेंदबाज़ी भी काफी मजबूत नज़र आई है। मोहम्मद शमी और राशिद खान आईपीएल 2023 में अब तक 24-24 विकेट झटक चुके हैं। उनके अलावा मोहित शर्मा ने 17 और नूर अहमद ने 13 सफलताएं अपने नाम की है।

चेन्नई सुपर किंग्स 

चेन्नई सुपर किंग्स के सलामी बल्लेबाज़ी टीम के बैटिंग ऑर्डर की ताकत हैं। सलामी बल्लेबाज़ डेवोन कॉनवे ने सुपर किंग्स के लिए अब तक सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। कॉनवे के बैट से 6 अर्धशतक निकले हैं जिसके दम पर उन्होंने 53.18 की औसत से 585 रन बनाए हैं। दूसरी तरफ ऋतुराज गायकवाड़ ने भी कॉनवे का खूब साथ दिया है। आईपीएल 2023 में गायकवाड़ ने 13 इनिंग 42 की औसत से 504 रन ठोके हैं। उनके अलावा शिवम दुबे (12 इनिंग में 385 रन) और अजिंक्य रहाणे (9 इनिंग में 282 रन) ने भी 250 से ज्यादा रन बनाए हैं।

सीएसके के सबसे सफल गेंदबाज़ तुषार देशपांडे हैं, जिन्होंने सीजन में अब तक 20 विकेट झटके हैं। हलाांकि इस दौरान उनका इकोनॉमी रेट (9.52) काफी ज्यादा रहा है। रविंद्र जडेजा ने 14 मैचों में 17 और मथीशा पथिराना ने 10 मैचों में 15 सफलताएं अपने नाम की है।

गुजरात टाइटंस बनाम चेन्नई सुपर किंग्स का रिकॉर्ड (GT vs CSK Head to Head)

मौजूदा चैंपियन गुजरात टाइटंस और चार बार आईपीएल का खिताब जीतने वाली चेन्नई सुपर किंग्स के बीच अब तक कुल 3 मुकाबले खेले गए हैं। इस दौरान गुजरात टाइटंस पूरी तरह सुपर किंग्स पर हावी नज़र आई है। यह तीनों ही मैच गुजरात टाइटंस ने जीते हैं। 

आईपीएल 2023 का पहला मुकाबला भी चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया था जिसमें गुजरात टाइटंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को 5 विकेट से हराया था।

टीमें (संभावित प्लेइंग इलेवन)

चेन्नई सुपर किंग्स - ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, शिवम दुबे, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, अजिंक्य रहाणे, मोईन अली, दीपक चाहर, तुषार देशपांडे, महेश थीक्षाना, मथीशा पथिराना

Also Read: IPL T20 Points Table

गुजरात टाइटंस - ऋद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, साईं सुदर्शन, हार्दिक पांड्या (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, दासून शनाका, राशिद खान, नूर अहमद, मोहम्मद शमी, मोहित शर्मा

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें