'गुमनामी के अंधेरे से शौहरत की बुलंदियों तक' IPL 2021 ने बदली इन तीन खिलाड़ियों की किस्मत

Updated: Thu, May 06 2021 19:35 IST
Image Source: Google

आईपीएल एक ऐसा टूर्नामेंट जहां हमें हर साल कई नए सुपरस्टार देखने को मिलते हैं और 2021 के आईपीएल सीज़न में भी हमें कई ऐसे सितारे मिले हैं जिन्हें इस सीज़न से पहले कोई भी नहीं जानता था। तो आइए नजर डालते हैं उन तीन युवा खिलाड़ियों पर जिनकी आईपीएल 2021 में किस्मत एकदम से बदल गई।

हर्षल पटेल

आईपीएल 2021 से पहले हर्षल पटेल का नाम सिर्फ कुछ ही लोगों को पता था लेकिन इस टूर्नामेंट के सस्पेंड होने तक हर्षल पटेल का नाम पूरी दुनिया जान चुकी है। ऑक्शन से पहले दिल्ली कैपिटल्स ने इस युवा गेंदबाज़ को रिलीज़ कर दिया था और आरसीबी की टीम ने उन्हें अपनी टीम में शामिल कर लिया था। आरसीबी में शामिल होने के बाद उन्होंने जो कुछ भी किया सब जानते हैं।

हर्षल ने आईपीएल 2021 में खेले 7 मैचों में 17 विकेट चटकाए और टूर्नामेंट के सस्पेंड होने तक वो पर्पल कैप होल्डर रहे। अगर आईपीएल पूरा होता तो हर्षल अपनी छाप को और बड़ा कर सकते थे।

हरप्रीत बरार

पंजाब के मोगा से आने वाले हरप्रीत बरार ने शायद ही सोचा होगा कि आईपीएल 2021 में वो एक सुपरस्टार बनकर उभरेंगे। उन्हें आरसीबी के खिलाफ मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में चुना गया था और उन्होंने केएल राहुल के साथ एक महत्वपूर्ण साझेदारी बनाने के साथ ही विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल और एबी डिविलियर्स का शिकार करके अपना डेब्यू यादगार बना दिया।

इसके अलावा बरार ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ भी अगले मैच में तीन अच्छे ओवर करते हुए एक विकेट चटकाया। ऐसे में वो पंजाब के लिए एक लाजवाब खिलाड़ी बनकर उभरे।

चेतन साकरिया

चेतन साकरिया, एक ऐसा नाम जिसके बारे में आईपीएल 2021 से पहले शायद ही चर्चा हुई हो लेकिन जैसे-जैसे टूर्नामेंट आगे बढ़ता गया ये खिलाड़ी सभी का ध्यान अपनी ओर खींचता गया। उन्होंने 8.22 की इकॉनमी रेट से शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 7 मैचों में 7 विकेट चटकाए। संजू सैमसन ने भी काफी समझदारी से उनका इस्तेमाल किया। बॉलिंग के साथ-साथ उन्होंने अच्छे कैच भी लपके और आईपीएल 2021 में उभरते हुए सितारों में से एक बन गए।

बता दें कि साकरिया का परिवार आर्थिक रूप से काफी कमजोर था। आईपीएल 2021 की नीलामी से ठीक पहले उनके भाई ने आत्महत्या कर ली थी। लेकिन ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स के खरीदे जाने के बाद उनकी किस्मत पलट गई। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें