VIDEO: क्रिस वॉक्स की इस बाउंसर से बाल - बाल बचे चेतेश्वर पुजारा, हो सकते थे बुरी तरह घायल
11 नवंबर, राजकोट (CRICKETNMORE)। इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दौरान तीसने दिन चेतेश्वर पुजारा और मुरली विजय ने शानदार शतक जमाकर इंग्लैंड गेंदबाजों की हवा निकाल दी है। लाइव स्कोर
एक तरफ जहां पुजारा ने 9वां शतक जमाया तो वहीं मुरली विजय ने अपने करियर का 7वां शतक जमाया है। एक तरफ जहां पुजारा ने अपने टेस्ट करियर में जितने शतक जमाए हैं वो पहली पारी में खेलकर लगाए हैं। आउट होने के बाद भी गौतम गंभीर के नाम दर्ज हुआ ये खास रिकॉर्ड
आपको बता दें कि आज के दिन पुजारा के लिए शतक जमाना आसान नहीं था। खासकर पहले सत्र में इंग्लैंड गेंदबाजों ने भारतीय बल्लेबाजों पर बाउंसर की बौछार कर दी जिससे कई बार पुजारा और मुरली विजय परेशानी झेलनी पड़ी थी।
पुजारा के साथ हुआ ऐसा कि उनकी वाइफ पुजा पावरी झूम- झूम कर नाच उठी: VIDEO
यहां तक की कई गेंद को दोनों बल्लेबाजों को छोड़ना पड़ा था। खासकर क्रिस वॉक्स की गेंद ने कई दफा पुजारा को परेशान किया यहां तक की एक गेंद उनके हेलमेट पर भी लगी। जिससे क्रिकेट फैन्स हैरान रह गए यहां तक की वहां पवेलियन में बैठी उनकी वाइफ ही थोड़ी देर की लिए खामोश हो गई थी। भारत के इस युवा बल्लेबाज ने तोड़ा रोहित शर्मा के 264 रन के रिकॉर्ड को
यहां देखिए क्रिस वॉक्स ने अपनी खतरनाक बाउंसर से पुजारा को किया खामोश वीडियो