'100+ मीटर के छक्के पर मिलने चाहिए 8 रन', युजवेंद्र चहल ने कर दी आकाश चोपड़ा की बोलती बंद
IPL 2022 : चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच खेले गए 11वें मुकाबले में मयंक अग्रवाल की टीम ने 54 रन से जीतकर दो अंक अपने खाते में डाल लिए। इस मैच में पंजाब के लिए लियाम लिविंगस्टोन ने अपना पहला आईपीएल अर्धशतक लगाया और 32 गेंदों में 60 रनों की धुआंधार पारी खेली। उन्होंने इस पारी के दौरान मौजूदा सीज़न का सबसे लंबा छक्का भी लगाया। ये छक्का रिकॉर्ड 108 मीटर दूर जाकर गिरा जिसके बाद आकाश चोपड़ा ने एक मांग कर डाली।
लिविंगस्टोन ने जैसे ही ये छक्का मारा, सोशल मीडिया पर फैंस ने कई तरह के मीम्स शेयर करने शुरू कर दिए। इस दौरान पूर्व भारतीय क्रिकेटर से कमेंटेटर बने आकाश चोपड़ा ने ट्वीट करते हुए सुझाव दिया कि जो छक्के 100 मीटर से दूर जाकर गिरते हैं, उन्हें 6 के बजाय 8 रन दिए जाने चाहिए। चोपड़ा के इस ट्वीट पर राजस्थान रॉयल्स के स्पिनर युजवेंद्र चहल ने भी उनके मज़े ले लिए।
चहल ने आकाश चोपड़ा को ट्रोल करते हुए उनके ट्वीट पर जवाब दिया और कहा, 'तीन डॉट बॉल्स पर एक विकेट मिलना चाहिए, भईया।' चहल के इस ट्वीट पर फैंस भी मज़ेदार कमेंट्स कर रहे हैं। वहीं, चहल के साथ-साथ फैंस भी आकाश चोपड़ा को ट्रोल कर रहे हैं। फैंस के अलावा सुरेश रैना भी चहल के इस जवाब पर हंसते हुए नज़र आए।
Also Read: आईपीएल 2022 - स्कोरकार्ड
वहीं, अगर सीएसके और पंजाब के बीच मुकाबले की बात करें तो 181 रनों का पीछा करते हुए चेन्नई के लिए शिवम दूबे ने 57 रनों की पारी खेली लेकिन उनकी ये पारी उनकी टीम को हार से नहीं बचा सकी। मौजूदा सीज़न में सीएसके की टीम लगातार तीन मैच हार चुकी है और अभी तक जडेजा भी कप्तान के रूप में फ्लॉप साबित हुए हैं।