स्लोर ओवर रेट रे लिए इंग्लैंड पर दस प्रतिशत व कप्तान कुक पर 20 प्रतिशत जुर्माना

Updated: Thu, Feb 05 2015 04:10 IST

नई दिल्ली, 28 अगस्त (हि.स.) । भारत के खिलाफ दूसरे एक दिवसीय क्रिकेट मैच में स्लोर ओवर रेट के कारण इंग्लैंड पर मैच फीस का दस प्रतिशत और कप्तान एलेस्टेयर कुक पर 20 प्रतिशत जुर्माना किया गया है।

आईसीसी ने एक बयान में कहा कि आईसीसी मैच रैफरियों की पैनल के सदस्य रंजन मदुगले ने जुर्माना लगाया। इंग्लैंड टीम ने निर्धारित समय में एक ओवर कम फेंका था जिसके कारण उस पर जुर्माना किया गया।

आईसीसी की आचार संहिता के तहत खिलाड़ियों पर निर्धारित समय में यदि टीम ओवर पूरे नहीं कर पाती है तो प्रति ओवर मैच फीस का 10 प्रतिशत और कप्तान पर दोगुना जुर्माना किया जाता है।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/गोविन्द

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें