45 साल के बुजुर्ग गेंदबाज ने किया मार्नस लाबुशेन को आउट, बीच मैदान 'झल्ला' गया बल्लेबाज

Updated: Sun, May 23 2021 21:22 IST
Image Source: Twitter

County Championship 2021: ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन ग्लैमर्गन के लिए काउंटी चैम्पियनशिप में खेलते हुए नजर आ रहे हैं। यह सीजन उनके लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा है और अब तक दाएं हाथ के बल्लेबाज ने तीन मैचों में महज 8.25 की साधारण औसत से रन बनाए हैं। केंट के खिलाफ मैच के दौरान भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला जब वह 45 वर्षीय डैरेन स्टीवंस की गेंद पर आउट हो गए।

खराब फॉर्म से जूझ रहे मार्नस लाबुशेन को देखकर ऐसा लगता है कि भाग्य भी उनका साथ नहीं दे रहा है। डैरेन स्टीवंस की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट दिए जाने के बाद मार्नस लाबुसेन के चेहरे पर झल्लाहट साफ देखने को मिली थी। अंपायर ने जैसे ही उन्हें आउट करार दिया वैसे उन्हें गुस्से से अंपायर की ओर देखा था।

मार्नस लाबुशेन को लगा कि गेंद लाइन के बाहर जा रही थी और वह आउट नहीं हैं लेकिन अंपयार के फैसले के चलते उन्हें पवेलियन वापस जाना पड़ा था। स्वाभाविक रूप से, ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन अपनी खराब फॉर्म से काफी परेशान लग रहे हैं इसी वजह से उन्होंने अपनी झल्लाहट अंपायर को दिखाई थी।

बता दें कि मार्नस लाबुशेन ने क्वींसलैंड की टीम को न्यू साउथ वेल्स के खिलाफ मैच जीतने में काफी मदद की थी। लाबुशेन ने उस मैच में 192 रन बनाए थे। काउंटी चैम्पियनशिप 2021 में प्रवेश करने से पहले लाबुशेन आत्मविश्वास से भरे हुए थे लेकिन काउंटी खेलते ही उनकी फॉर्म पूरी तरह से गड़बड़ा गई है।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें