केकेआर के खिलाफ मैन ऑफ द मैच का खिताब जीतने वाले वरुण आरोन ने कही दिल से ऐसी बात
कोलकाता, 26 अप्रैल | कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मैच में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले तेज गेंदबाज वरुण आरोन ने कहा कि लेस्टरशायर के लिए काउंटी क्रिकेट खेलने से उन्हें काफी मदद मिली है।
राजस्थान के लिए आरोन ने गुरुवार को हुए मुकाबले में चार ओवर में केवल 20 रन देकर दो विकेट चटकाए।
उनकी गेंदबाजी के दम पर रॉयल्स ने तीन विकेट जीत दर्ज की और प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा।
मैच के बाद आरोन ने कहा, "मैं पहले आउटस्विंग पर बहुत निर्भर रहता था, लेकिन पिछले साल जब मैं आईपीएल नहीं खेल रहा था, मैंने काउंटी क्रिकेट खेला और अपनी इनस्विंग पर काम किया जिसे मुझे मदद मिली क्योंकि इस तरह की विकेट पर आपको अधिक रूम नहीं मिल सकता।"
आरोन ने कहा, "मैंने हमेशा से इनस्विंग गेंदें भी डाली है, लेकिन काउंट खेलने के बाद मैं उसमें और बेहतर हो गया हूं।"
उन्हें आईपीएल 2018 में किसी आईपीएल टीम ने नहीं खरीदा था इसलिए वह लेस्टरशायर से काउंटी क्रिकेट खेलने गए। वह आगे भी काउंटी क्रिकेट खेलना चाहते हैं।
आरोन ने कहा, "मैं आईपीएल के बाद काउंटी क्रिकेट में खेलना चाहता हूं क्योंकि मेरे पास समय है। मुझे पिछले साल वहां बहुत अच्छा लगा और मैं अपनी काउंटी टीम के साथ एक बार फिर खेलने के लिए उत्सुक हूं। मैं नहीं जानता कि किस टीम को तेज गेंदबाज की आवश्यकता है क्योंकि मैं सीजन के बीच में खेलने जाऊंगा। यह मौजूदा खिलाड़ियों की उपस्थिति या फिटनेस और फॉर्म पर निर्भर करता है।"