आंकड़ों के आइने में: एक वनडे मैच में सबसे ज्यादा छक्के,एक नहीं तीन बल्लेबाजों के नाम है रिकॉर्ड
Oct.21 (CRICKETNMORE) - एक वनडे इंटरनेशनल मुकाबले में सबसे ज्यादा छक्के मारने का रिकॉर्ड टीम इंडिया के हिटमैन रोहित शर्मा के नाम है। रोहित ने नवंबर 2013 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेंगलुरु में खेले गए मुकाबले में 158 गेंदों में 209 रन पारी खेली थी, इस दौरान रोहित ने 16 छक्के मारे थे।
इस लिस्ट में साउथ अफ्रीका के एबी डी विलियर्स औऱ वेस्टइंडीज के क्रिस गेल 16-16 छक्कों के साथ संयुक्त रुप से पहले स्थान पर हैं।
डी विलियर्स ने 18 जनवरी 2015 को वेस्टइंडीज के खिलाफ जोहनसबर्ग में खेली गई 149 रन की पारी के दौरान 16 छक्के जड़े थे।
गेल ने 24 फरवरी 2015 को जिम्बाब्वे के खिलाफ कैनबरा में खेली गई 215 रन की पारी के दौरान यह कारनामा किया था।
आंकड़ों के आइने में: टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा दोहरे शतक मारने वाला बल्लेबाज