रविंद्र जडेजा ने समाचार पत्र के संपादक के खिलाफ किया मानहानि का मुकदमा

Updated: Tue, Feb 10 2015 17:36 IST

जामनगर,21 जनवरी (CRICKETNMORE) । भारत के हरफनमौला खिलाड़ी रविंद्र जडेजा ने राजकोट के एक सांयकालीन समाचार पत्र के संपादक के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर कर 51 करोड़ रूपये के हर्जाने की मांग की है। प्रिंसिपल सीनियर सिविल जज पीबी परमार ने ‘अबतक’ के संपादक और मालिक सतीश मेहता को समन जारी करके चार फरवरी को अदालत में उपस्थित रहने को कहा है।


ये भी पढ़ें ⇒ हम आक्रामक क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे


 इस मुकदमे के अनुसार समाचार पत्र ने 20 नवंबर 2014 को अपनी खबर में आरोप लगाया था कि जडेजा और उनके बिजनेस पार्टनर जे अजमेरा के बाली डांगर से संबंध हैं जिस पर जमीन हथियाने और फिरौती मांगने के आरोप हैं। जडेजा के वकील हिरेन भट ने कहा है कि समाचार पत्र ने बिना पुष्टि किए लिखा कि अजमेरा जडेजा के रेस्टोरेंट में साझेदार हैं जबकि अजमेरा किसी व्यवसाय में उनके साझेदार नहीं हैं।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/गोविन्द

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें