IPL 2021: जडेजा के करीबी का हुआ निधन, CSK के ऑलराउंडर पर टूटा दुखों का पहाड़

Updated: Tue, Apr 20 2021 17:42 IST
Image Source: Google

IPL 2021: चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। जडेजा के पसंदीदा घोड़े का निधन हो गया है। यह घोड़ा जडेजा के बेहद ही करीब था और कई मौकों पर जडेजा को इसी घोड़े के साथ तस्वीर शेयर करते हुए देखा गया था।

जडेजा के प्यारे घोड़े का नाम वीर था। इस दुखद घटना की जानकारी खुद रविंद्र जडेजा ने दी है। जडेजा ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने घोड़े के साथ कई तस्वीरें शेयर करते हुए उसे अंतिम विदाई दी है। जडेजा ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'सभी अद्भुत यादों को जो हमनें साथ में शेयर की हैं। मैं उन्हें संभालकर रखूंगा और उन्हें कभी नहीं भूलूंगा। मेरे प्रिय "वीर" आप हमेशा से मेरे पसंदीदा में से एक होंगे, अच्छी तरह से आराम करें।' 

फिलहाल जडेजा आईपीएल 2021 में शिरकत कर रहें हैं ऐसे में किसी अपने के खो जाने से उन्हें बहुद बड़ा धक्का लगा होगा। हम उम्मीद करेंगे की जडेजा जल्द से जल्द इस दुख की घड़ी से बाहर आ निकल आएं और सीएसके लिए आईपीएल के इस सीजन में कई धमाकेदार प्रदर्शन करें।

वहीं सीएसके और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले गए कल के मुकाबले की बात करें तो जडेजा ने मैच में दो विकेट लिए और 4 कैच पकड़े। सीएसके ने इस मुकाबले को बड़े ही आसानी से 45 रनों से जीतकर इस टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत दर्ज की थी।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें