IPL: 'ठुकरा के मेरा प्यार इंतकाम देखेगी', केदार जाधव ने बनाए 4 गेंदों पर 12 रन; आने लगे ऐसे कमेंट

Updated: Wed, Apr 28 2021 23:01 IST
Image Source: Google

CSK vs SRH IPL 2021: चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेले गए मैच में हैदराबाद की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 3 विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाए थे। इस मैच में हैदराबाद के लिए नंबर 5 पर बल्लेबाजी करने आए केदार जाधव ने अच्छे हाथ दिखाए और महज 4 गेंदों पर 12 रन बना दिए।

केदार जाधव ने अपनी पारी में 300 की स्ट्राइक रेट से रन बनाते हुए 1 चौका और 1 छक्का जड़ा था। मालूम हो कि केदार जाधव पिछले सीजन सीएसके के लिए खेले थे लेकिन सीएसके टीम में उनका प्रदर्शन काफी खराब था जिसके चलते सीएसके ने उन्हें रिलीज कर दिया था। अब सीएसके के खिलाफ उनकी इस पारी के बाद ट्वीटर पर मीम की बरसात हो गई है।

वहीं अगर मैच की बात करें तो हैदराबाद के लिए कैप्टन वॉर्नर और मनीष पांडे दोनों ने अर्धशतक लगाए थे वहीं सीएसके के लिए लुंगी एनगिडी ने 2 विकेट लिए। 172 रनों का पीछा करने उतरी सीएसके की टीम ने शानदार शुरुआत करते हुए पहले विकेट के लिए 129 रन जोड़े थे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें