Dale Steyn ने चुने वो 5 गेंदबाज़ जो World Cup में मचा देंगे तबाही, लिस्ट में एक भारतीय शामिल

Updated: Sat, Sep 30 2023 15:21 IST
Image Source: Google

5 अक्टूबर से वर्ल्ड कप (ICC Cricket World Cup 2023) का आगाज होने वाला है, जिससे पहले भविष्यवाणियों का दौर जारी है। आईसीसी के इस मेगा इवेंट से पहले साउथ अफ्रीका (South Africa) के दिग्गज गेंदबाज डेल स्टेन (Dale Steyn) ने भी एक बड़ी भविष्यवाणी की है। दरअसल, स्टेन ने उन पांच तेज गेंदबाजों के नाम दुनिया के सामने रखे हैं जो इस वर्ल्ड कप में विपक्षी बल्लेबाजों के काल बन सकते हैं। स्टेन ने इन सभी गेंदबाजों पर निगाहें बना रखी है और इस लिस्ट में एक भारतीय भी शामिल है।

आईसीसी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें स्टेन ने पांच तेज गेंदबाज़ों का चुनाव किया। स्टेन ने इन खिलाड़ियों को चुनते हुए भारतीय टीम के इनफॉर्म गेंदबाज मोहम्मद सिराज, साउथ अफ्रीका के घातक गेंदबाज कगिसो रबाडा, पाकिस्तान के स्विंग किंग शाहीन शाह अफरीदी, न्यूजीलैंड के पेसर ट्रेंट बोल्ट और इंग्लैंड के गन गेंदबाज मार्क वुड का नाम लिया।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

ICC (@icc) द्वारा साझा की गई पोस्ट

डेल स्टेन द्वारा चुने गए सभी गेंदबाज बीते समय में काफी अच्छी फॉर्म और टच में दिखे हैं ऐसे में अब यह देखना काफी दिलचस्प रहेगा कि ये सभी गेंदबाज वर्ल्ड कप में भी अपनी फॉर्म और नाम के मुताबिक प्रदर्शन कर पाते हैं या नहीं। आपको बता दें कि जहां एक तरफ स्टेन ने अपने पंसदीदा गेंदबाजों को चुन लिया है, वहीं वर्ल्ड कप में कुछ और ऐसे तेज गेंदबाज भी मौजूद हैं जो अपने दम पर कोई भी मुकाबला पलट सकते हैं।

Also Read: Live Score

इन गेंदबाजों में भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी शामिल हैं। वहीं इनके अलावा ऑस्ट्रेलियाई पेसर मिचेल स्टार्क भी किसी से कम नहीं हैं। सभी की निगाहें खासतौर पर पाकिस्तान फैंस की निगाहें हारिस रऊफ पर भी रहेंगी जो कि अपनी आग उगलती गेंदों के दम पर किसी भी बैटिंग लाइनअप को घुटने पर ला सकते हैं। ऐसे में इस वर्ल्ड कप कौन सबसे सफल गेंदबाज बनता है यह देखना सच में काफी दिलचस्प रहेगा।  

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें