'क्रिकेटर हूं या मॉडल', IPL में क्रिकेट नहीं देर रात होने वाली पार्टी से दुखी थे डेल स्टेन
साउथ अफ्रीका के दिग्गज खिलाड़ी डेल स्टेन (Dale Steyn) ने आईपीएल को लेकर बयान दिया था जिसके बाद उन्हें काफी ट्रोल किया गया था। सोशल मीडिया पर बुरी तरह से ट्रोल होने के बाद स्टेन ने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर करते हुए इसपर रिएक्ट भी किया है। इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताने की कोशिश करेंगे कि स्टेन आईपीएल से नहीं बल्की उसकी चकाचौंध से दुखी थे।
फैंस लगातार यह सोच रहे हैं कि अब स्टेन को आईपीएल नहीं खेलना है इसलिए उन्होंने पाकिस्तान में जाकर इंडियन प्रीमियर लीग की बुराई की है। लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। आईपीएल खेलने के दौरान भी स्टेन आईपीएल की चकाचौंध से दुखी नजर आए थे। अगर हम उनके पिछले सालों के पोस्ट उठाकर देखें तो हमें पूरा मामला समझ में आ जाएगा।
डेल स्टेन ने आईपीएल खेलने के दौरान कई साल पहले ट्वीट कर लिखा था, 'आईपीएल आ चुका है! हर रात फंक्शन होगा और दिन के सुबह 8 बजे फोटोशूट। केवल 3 घंटे सोना होगा पूरी तरह से तबाही। यह काफी दिनों तक चलने वाला है।' इसके अलावा उन्होंने दूसरे ट्वीट में लिखा था, 'एक और फोटोशूट शुरू हो गया है। समझ नहीं आता कि आईपीएल में मैं एक क्रिकेटर हूं या फिर मॉडल।'
ट्रोल होने के बाद स्टेन ने किया था ट्वीट: स्टेन ने ट्वीट कर कहा, 'आईपीएल ने मेरे करियर में एक अद्भुत काम किया है, इसके साथ ही अन्य खिलाड़ियों के जीवन में भी इस लीग का अहम योगदान रहा है। मेरे शब्दों का उद्देश्य कभी भी किसी को नीचा दिखाना, अपमानजनक या किसी भी लीग की तुलना करना नहीं था। सोशल मीडिया पर लोग अक्सर गलत संदर्भ समझ लेते हैं। अगर मेरे शब्दों से किसी को परेशानी हुई हो तो मैं माफी मांगता हूं। ढेर सारा प्यार।'
इस बयान पर मचा था बवाल: डेल स्टेन ने कहा था 'जब आप आईपीएल में जाते हैं, तो वहां इतने बड़े स्कॉवड होते हैं, इतने बड़े नाम और इतना जोर होता है शायद खिलाड़ी जितना ज्यादा पैसा कमाते हैं और सब कुछ वैसा ही होता है, इसलिए कभी-कभी इन सबके बीच क्रिकेट को ही भूला दिया जाता है। लेकिन जब आप PSL या LPL खेलने आते हैं तब यहां पर क्रिकेट पर ज्यादा महत्व होता है।'