ENG vs NZ,3rd Test: डेरिल मिचेल-टॉम ब्लंडेल फिर बने इंग्लैंड के गेंदबाजों के लिए मुसीबत, पहले दिन न्यूजीलैंड ने बनाए 225 रन

Updated: Fri, Jun 24 2022 00:26 IST
Image Source: Twitter

डेरिल मिचेल (Daryl Mitchell) और टॉम ब्लंडल (Tom Blundell) की पारियों के दम पर न्यूजीलैंड ने लीड्स में खेले जा रहे तीसरे और आखिरी टेस्ट मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने तक पहली पारी में 5 विकेट के नुकसान पर 225 रन बना लिए हैं। मिचेल और ब्लंडल पहले दिन नाबाद पवेलियन लौटे। 

देखें पूरा स्कोरकार्ड

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरूआत खराब रही और पहले ही ओवर में टॉम लैथम (0) आउट होकर पवेलियन लौट गए।  इसके बाद विल यंग (20) और कप्तान केन विलियमसन (31) और डेवोन कॉनवे (26) शुरूआत मिलने के बाद बड़ी पारियां खेलने में नाकाम रहे। 

123 रन के कुल स्कोर पर हेनरी निकल्स (19) के रूप में न्यूजीलैंड को पांचवां झटका लगा। इसके बाद मिचेल और ब्लंडल ने पारी को संभाला और छठे विकेट के लिए नाबाद 102 रन जोड़कर पारी को संभाला। लगातार तीन टेस्ट में दोनों ने तीसरी बार शतकीय साझेदारी की। मिचेल ने 159 गेंदों में छह चौकों और दो छक्कों की मदद से 78 रन, वहीं ब्लंडल ने 108 गेंदों में पांच चौकों की बदौलत 45 रन बनाकर खेल रहे हैं।

पहले दिन इंग्लैंड के लिए स्टुअर्ट ब्रॉड और जैक लीच ने दो-दो, वही जैमी ओवरटन ने एक विकेट लिया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें