टीम इंडिया के पूर्व कप्तान दत्ताजीराव गायकवाड़ का हुआ निधन, 2016 से थे सबसे लंबे समय तक जीवित रहने वाले टेस्ट क्रिकेटर

Updated: Tue, Feb 13 2024 12:27 IST
Image Source: Google

Dattajirao Gaekwad: भारत के सबसे लंबे समय तक जीवित रहने वाले टेस्ट क्रिकेटर और पूर्व कप्तान दत्ताजीराव कृष्णराव गायकवाड़ का मंगलवार (13 फरवरी) को बड़ौदा स्थित उनके आवास पर निधन हो गया। वह 95 साल के थे। पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान ने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी दी। 

गायकवाड़ ने 1952 के इंग्लैंड दौरे पर भारत के लिए डेब्यू किया था, इसके बाद उन्होंने भारत के लिए दस टेस्ट मैच और खेले। उन्होंने भारत के लिए आखिरी टेस्ट मैच 1961 में पाकिस्तान के खिलाफ चेन्नई में खेला था। दत्ताजीराव ने 1959 में  चार टेस्ट में भारतीय टीम की कप्तानी भी की थी। 

दत्ताजीराव की अगुआई में बड़ौदा ने 1957-58 के सीजन में रणजी ट्रॉफी का खिताब जीता था। सर्विसेज के खिलाफ हुए मैच में 132 रन की पारी खेलकर उन्होंने टीम को जीत दिलाई थी। उन्होंने 110 फर्स्ट क्लास मैच में 5788 रन बनाए, जिसमें 17 शतक जड़े। फर्स्ट क्लास क्रिकेट में उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 249 रन रहा। 

Also Read: Live Score

दत्ताजीराव 2016 से भारत के सबसे लंबे समय तक जीवित रहने वाले टेस्ट क्रिकेटर थे। वह पूर्व भारतीय क्रिकेटर अंशुमन गायकवाड़ के पिता हैं जिन्होंने भारत के लिए 1975 से 1987 के बीच 40 टेस्ट और 15 वनडे मैच खेले। अंशुमन दो बार भारतीय टीम के कोच भी रहे। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें