साउथ अफ्रीका के खिलाफ दाविद मालन ने रच दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने
25 जून। कार्डिफ (CRICKETNMORE)। कार्डिफ में खेले जा रहे तीसरे टी- 20 में साउथ अफ्रीका की टीम ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फसला किया। पहले खेलते हुए इंग्लैंड की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 181 रन बनाए। इंग्लैंड के तरफ से दाविद मालन ने कमाल की बल्लेबाजी की और केवल 44 गेंद पर 78 रन बनाकर आउट हुए। अपनी आतिशी पारी में दाविद मालन ने 12 चौके और 2 छक्के जमाए। दाविद मालन आज अपना पहला ही टी- 20 इंटरनेशनल मैच खेल रहे हैं। क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ है बला की खूबसूरत देखकर दिल धड़क जाएगा आपका
दाविद मालन के अलावा एलेक्स हेल ने 36 रन और जोसेफ बटलर ने 31 रन बनाए। साउथ अफ्रीका के तरफ से गेंदबाजी में डेन पीटरसन ने 4 विकेट चटकाए तो वहीं मॉर्कल को 1 विकेट, अंदिले फेह्लुकवायो और इमरान ताहिर को 1 विकेट मिला। लाइव स्कोर
अपने डेब्यू ही मैच में इंग्लैंड के दाविद मालन ने रचा टी- 20 में बड़ा रिकॉर्ड
दाविद मालन इंग्लैंड के लिए टी- 20 क्रिकेट में आज डेब्यू किया। अपने पहली ही मैच में दाविद मालन ने 78 रन बना डाले। इस शानदार पारी से मिलान ने इंग्लैंड के लिए टी- 20 में एक खास रिकॉर्ड बना लिया। दाविद मालन इंग्लैंड के लिए टी- 20 डेब्यू में करते हुए उच्चतम व्यक्तिगत स्कोर बनानें वाले खिलाड़ी बने। इसके पहले इंग्लैंड के पॉल कोलिंगवुड ने अपने डेब्यू टी-20 में 46 रन बनाए थे। क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ है बला की खूबसूरत देखकर दिल धड़क जाएगा आपका
वैसे टी- 20 क्रिकेट में डेब्यू करते हुए सर्वोच्च स्कोर बनानें का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोटिंग के नाम हैं। पोटिंग ने 98 नॉट आउट की पारी न्यूजीलैंड के खिलाफ केवल 55 गेंद पर साल 2005 में बनाया था। क्रिकेटर मनोज तिवारी की वाइफ है बला की खूबसूरत देखकर दिल धड़क जाएगा आपका