डेविड मिलर ने बनाया रिकॉर्ड, टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा कैच लेने वालों की लिस्ट में इस नंबर पर पहुंचे

Updated: Mon, Sep 23 2019 13:26 IST
twitter

23 सितंबर। साउथ अफ्रीका के बल्लेबाज डेविड मिलर ने टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने के मामले में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शोएब मलिक की बराबरी कर ली है। मिलर ने रविवार को एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारत के खिलाफ खेले गए तीसरे टी-20 मैच में हार्दिक पांड्या का कैच पकड़ अपने 50 कैच पूरे किए।

उन्होंने 72 मैचों में इतने कैच पकड़े हैं। वहीं मलिक ने 111 मैचों में इतने कैच पकड़े थे।

टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में सबसे ज्यादा कैच पकड़ने की सूची में तीसरा नाम मिलर के हमवतन अब्राहम डिविलियर्स का है। डिविलियर्स के हिस्से 44 कैच हैं। उनके बाद न्यूजीलैंड के रॉस टेलर (44) और फिर सुरेश रैना (42) का नंबर है।साउथ अफ्रीका ने तीसरा टी-20 मैच में नौ विकेट से जीत सीरीज का अंत 1-1 से बराबरी पर किया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें