डेविड वॉर्नर ने रचा इतिहास, महान सचिन तेंदुलकर की बराबरी की
26 जनवरी, एडिलेड (CRICKETNMORE)। पाकिस्तान के खिलाफ पांचवें वन डे में जीत के हीरो रहे ऑस्ट्रेलिया के आक्रामक बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने एक बड़ा इतिहास रच दिया है। एडिलेड ओवल में बेहतरीन शतकीय पारी के साथ वॉर्नर ने महान सचिन तेंदुलकर के बड़े रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। लाइव स्कोर
वॉर्नर ने 128 गेंदों 19 चौकों औऱ 5 छक्कों की बदौलत 179 रन की शानदार पारी खेली। जिसकी बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट में 369 रन का विशाल स्कोर बनाया। इसके साथ ही वॉर्नर ने वन डे क्रिकेट के इतिहास में सबसे ज्यादा बार 150 या उससे ज्यादा रन की पारी खेलने के सचिन के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। कप्तान के तौर पर पहले टी- 20 मैच में विराट कोहली ने बनाया ये खास रिकॉर्ड
सचिन ने अपने करियर में पांच बार यह कमाल किया था और आज वॉर्नर ने इस रिकॉर्ड को संयुक्त रूप से अपने नाम कर लिया है। शानदार फॉर्म में चल रहे वॉर्नर ने इस मामले में इस मामले में सनथ जयसूर्या, क्रिस गेल और रोहित शर्मा को पछाड़ा है। जो वन डे क्रिकेट में चार बार यह कारनामा कर चुके हैं। जम्मू एवं कश्मीर के परवेज रसूल ने भारतीय टीम में जगह बनाते ही बनाया ये खास रिकॉर्ड