LSG से हार के बाद डेविड वॉर्नर का गुस्सा फूटा, इशारों-इशाऱों में इस खिलाड़ी पर हार का ठिकरा फोड़ा

Updated: Sat, Apr 01 2023 23:59 IST
Image Source: Google

आईपीएल 2023 के तीसरे मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने काइल मेयर्स की 73 रन की तूफानी पारी और मार्क वुड के 5 विकेट की मदद से दिल्ली कैपिटल्स को 50 रन के विशाल अंतर से मात दे दी। भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट स्टेडियम, लखनऊ में खेले गए इस मैच में दिल्ली के कप्तान डेविड वार्नर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। आपको बता दे कि दिल्ली ने इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में इस मैच में खलील अहमद की जगह अमन खान को और लखनऊ ने आयुष बदोनी की जगह कृष्णप्पा गौतम को खिलाया। इस मैच में जब मेयर्स 15 रन पर थे तो खलील अहमद ने उनका एक आसान सा कैच छोड़ दिया था। 

मैच हारने के बाद दिल्ली के कप्तान वार्नर ने कहा, "यह थोड़ी चुनौती थी। तेज गेंदबाजों के साथ हमने कुछ शुरुआती गति पकड़ी, उन्होंने पावरप्ले में बहुत अच्छी गेंदबाजी की। कुछ कैच छूटे और लय वहीं बदल गई लेकिन आप लखनऊ ने अच्छा प्रदर्शन किया। उन्होंने बहुत अच्छी बल्लेबाजी की। मुझे लगा कि 170 का स्कोर अच्छा था लेकिन उन्होंने असाधारण काम किया। इस खेल में मोमेंटम बहुत बड़ी चीज है। आप वुड को मैच से दूर नहीं रख सकते, वह एक असाधारण गेंदबाज है और उसने आज रात अपनी असली प्रतिभा दिखाई।"

उन्होंने आगे कहा, "मुझे लगता है कि इस विकेट पर आप दोनों छोर से दो अलग-अलग सतहों पर खेल रहे हैं। हमने बहुत अच्छी शुरुआत की। हमारे गेंदबाजों ने असाधारण (exceptionally) रूप से अच्छी गेंदबाजी की। (मेयर की पारी पर) उन्हें रोकना कठिन था। हम अपने घरेलू दर्शकों के सामने दिल्ली वापस जना हैं। हमें वहां के विकेट का आकलन करना है। पिछली बार मैं 2010-11 में दिल्ली में था, तब वहां पिच स्लो थी। ऐसा लगता है कि अब वहां थोड़ी हरी घास है और देर रात में ओस आ रही है।

लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 193 रन का विशाल स्कोर बनाया टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन काइल मेयर्स के बल्ले से निकले। उन्होंने 38 गेंद में 2 चौको और 7 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 73 रन की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। उनके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज निकोलस पूरन ने 21 गेंद में 2 चौको और 3 छक्कों की मदद से 36 रन की अच्छी पारी खेली। दिल्ली की तरफ से सबसे ज्यादा 2-2 विकेट खलील अहमद और चेतन सकारिया ने अपने नाम किये। वहीं एक-एक विकेट अक्षर पटेल और कुलदीप यादव ने अपने खाते में जोड़ा। 

Also Read: IPL के अनसुने किस्से

लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर 143 रन ही बना पाने में कामयाब हो पायी। टीम की तरफ से सबसे ज्यादा रन कप्तान वार्नर के बल्ले से निकले। उन्होंने 48 गेंद में 7 चौको की मदद से 56 रन की धीमी अर्धशतकीय पारी खेली। उनके अलावा राइली रूसो ने 20 गेंद में 3 चौके और एक छक्के की मदद से 30 रन का योगदान दिया। लखनऊ की तरफ से सबसे ज्यादा 5 विकेट मार्क वुड ने लिए। उनके अलावा 2-2 विकेट आवेश खान और रवि बिश्नोई ने अपने नाम किये। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें