डेविड वॉर्नर ने सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पद से दिया इस्तीफा, ये बनेगा नया कप्तान
28 मार्च, (CRICKETNMORE)। साउथ अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन टेस्ट मैच के दौरान गेंद से छेड़छाड़ के विवाद में फंसे ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर डेविड वॉर्नर ने आईपीएल टीम सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया है। सनराइजर्स हैदराबाद ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी।
सनराइजर्स हैदराबाद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के. शनमुगम ने कहा की हम जल्द ही अपने नए कप्तान के नाम का एलान करेंगे।
क्रिकेटर दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका हैं बहुत खूबसूरत, देखें PICS
बता दें कि नए कप्तान की रेस में टीम इंडिया के बल्लेबाज शिखर धवन और केन विलियमसन का नाम सबसे आगे है। धवन पहले भी हैदराबाद के कप्तान रह चुके हैं। वहीं विलियमसन तीनों फॉर्मेट में न्यूजीलैंड टीम की कप्तान हैं।
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने गेंद से छेड़छाड़ के इस विवाद में स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर और कैमरून बेनक्रॉफ्ट को टेस्ट टीम से सस्पेंड कर दिया है। इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड आज देर रात तक इन तीनों की सजा का एलान करेगा। खबरों के अनुसार इन तीनों खिलाड़ियों पर एक साल का बैन लग सकता है।