इंग्लैंड को लगा झटका, World Cup के बीच डेविड विली ने किया रिटायरमेंट का ऐलान

Updated: Wed, Nov 01 2023 14:50 IST
David Willey

David Willey Retirement: आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) के बीच इंग्लैंड क्रिकेट टीम को एक बड़ा झटका लगा है। दरअसल, इंग्लैंड के स्टार गेंदबाज़ डेविड विली (David Willey) ने अचानक विश्प कप के बीच अपने इंटरनेशनल करियर से रिटायरमेंट की घोषणा कर दी है। विली ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट के जरिए ट्वीट करके अपने रिटायरमेंट का ऐलान किया है। आपको बता दें कि विली मौजूदा विश्व कप के बाद संन्यास लेंगे।

गौरतलब है कि आईसीसी क्रिकेट विश्व कप 2023 में मौजूदा चैंपियन इंग्लैंड टीम का प्रदर्शन बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा है। इंग्लैंड ने अब तक 6 मुकाबले खेले हैं जिसमें से वह सिर्फ एक मैच ही जीत पाई है। इंग्लैंड को 5 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा है जिस वजह से पॉइंट्स टेबल पर उनकी टीम सबसे नीचे दसवें नंबर पर है।

बात करें अगर डेविड विली की तो इस विश्व कप में इस इंग्लिश गेंदबाज़़ ने इंग्लैंड के लिए तीन मैचों में 5 विकेट झटके हैं। विली यूं तो एक तेज गेंदबाज़ हैं, लेकिन वह अपनी बल्लेबाज़ी से भी टीम के लिए योगदान करते हैं। उन्होंने इंग्लैंड के लिए अब तक 70 ओडीआई मैच खेले हैं जिसमें वह कुल 94 विकेट चटका चुके हैं। ऐसे में कहीं ना कहीं विली इंग्लैंड के लिए विश्व कप के बचे हुए मुकाबले में कम से कम 6 विकेट जरूर झटकना चाहेंगे ताकि वह अपने 50 ओवर करियर में 100 विकेट पूरे कर सके। 

बात करें अगर विली के टी20 करियर की तो उन्होंने फटाफट फॉर्मेट में 43 मैचों में 51 विकेट झटके हैं। विली 33 साल के हैं, ऐसे में उनका इतना जल्दी अपने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहना इंग्लैंड के लिए जरूर एक झटका है।

Also Read: Live Score

इंग्लैंड की विश्व कप टीम- जोस बटलर, बेन स्टोक्स, डेविड मलान, हैरी ब्रूक, जो रूट, क्रिस वोक्स, डेविड विली, लियाम लिविंगस्टोन, मोईन अली, सैम कुर्रन, जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), जोस बटलर (कप्तान और विकेटकीपर), आदिल राशिद, ब्रायडन कार्स, गस एटकिंसन, जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें