ENG vs IRE: डेविड विले ODI में इंग्लैंड के लिए ऐसा करने वाले पहले बाएं हाथ के तेज गेंदबाज बने

Updated: Fri, Jul 31 2020 09:50 IST
Twitter

31 जुलाई, साउथैम्पटन। इंग्लैंड ने गुरुवार को द रोज बाउल स्टेडियम में खेले गए पहले वनडे मैच में आयरलैंड को 6 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है।

इंग्लैंड ने टॉस जीतकर आयरलैंड को बल्लेबाजी के लिए बुलाया और उसे 44.4 ओवरों में ही 172 रनों पर ढेर कर दिया। डेविड विले ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 8.4 ओवरों मे 30 रन देकर 5 विकेट हासिल किए। 

वह वनडे में एक पारी में 5 विकेट लेने वाले इंग्लैंड के तीसरे बाएं हाथ के तेज गेंदबाज बन गए हैं। उनसे पहले एशले जाइल्स ने 2002 में भारत के खिलाफ और समित पटेल ने 2008 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ ये कारनामा किया था।

वह इंग्लैंड के लिए एक वनडे पारी में 5 विकेट लेने वाले पहले बाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं। 

इंग्लैंड और आयरलैंड के बीच दूसरा वनडे मुकाबला 1 अगस्त (शनिवार) को साउथैम्पटन के इस मैदान पर ही खेला जाएगा। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें