डिविलियर्स ने उन तीन गेंदबाजों का नाम लिया जिन्हें खेलने में उन्हें सबसे ज्यादा कठिनाई हुई, लिस्ट में एक भारतीय भी शामिल

Updated: Mon, Jul 03 2023 19:55 IST
Image Source: Google

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व दिग्गज क्रिकेटर एबी डिविलियर्स (AB de Villiers) की गिनती दुनिया के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में की जाती है। इसका अंदाजा आप तीनों फॉर्मेट में उनके आंकड़ों को देखकर लगा सकते हैं। उन्होंने दुनियाभर के टॉप गेंदबाजों की अपने बल्ले से जमकर धुनाई की है। वहीं अब इस दिग्गज बल्लेबाज ने उन गेंदबाजों के बारे में बताया है जिनको खेलने में उन्हें सबसे ज्यादा कठिनाई हुई। उन्होंने कहा कि शेन वार्न, जसप्रीत बुमराह और राशिद खान को अब तक का सबसे कठिन गेंदबाज बताया है। 

डिविलियर्स ने कहा कि, "मुझे लगता है कि 2006 में जब मैंने पहली बार ऑस्ट्रेलिया गया था, तब मैं शेन वार्न स्किल्स और तकनीक के कारण परेशान नहीं बल्कि सिर्फ उस व्यक्ति की उपस्थिति और उनके औरा के कारण दिक्कत में था। जाहिर तौर पर मैं उस समय काफी अनुभवहीन था। मुझे शुरू से ही पता था कि वह मुझे आउट कर देंगे। मैं उस समय सीधी गेंदों पर बहुत जल्दी आउट हो जाया करता था।" आपको बता दे कि दिवगंत क्रिकेटर वॉर्न ने अपने करियर में 6 पारियों में डिविलियर्स को चार बार पवेलियन का रास्ता दिखाया है। 

भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को लेकर कहा कि, "बुमराह हमेशा बहुत चुनौतीपूर्ण थे क्योंकि वह इतने प्रतिस्पर्धी थे कि वह कभी पीछे नहीं हटते थे, हमेशा आपके सामने होते हैं इसलिए मेरे मन में उनके लिए और जिस तरह से वह अपना क्रिकेट खेलते हैं उसके लिए बहुत सम्मान है। कई बार मैंने उन्हें अच्छे से खेला लेकिन उन्होंने वापसी करते हुए मुझे पवेलियन की राह दिखाई। मुझे ये चीज बहुत पसंद है।"

Also Read: Live Scorecard

अफगान स्पिनर को लेकर दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज ने कहा कि, "राशिद खान के साथ मेरा मुकाबला हमेशा से कड़ा रहा है। मैंने उन्हें तीन छक्के मारे लेकिन अगली गेंद पर वो मुझे आउट करने का सोच रहे थे। वे ऐसे गेंदबाज हैं जिनका सामना करना मेरे लिए हमेशा मुश्किल रहा है और उनके प्रति मेरे मन में हमेशा बहुत सम्मान रहा है।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें