ईशान किशन और दीपक चाहर इंडिया ए टीम में शामिल, तीसरे टी-20 के बाद होंगे साउथ अफ्रीका रवाना

Updated: Sun, Nov 21 2021 10:57 IST
Deepak Chahar, Ishan Kishan added to India A squad for South Africa tour (Image Source: Google)

बाएं हाथ के बल्लेबाज ईशान किशन और तेज गेंदबाज दीपक चाहर को साउथ अफ्रीका दौरे के लिए इंडिया ए टीम में शामिल किया गया है। किशन और चाहर भारत की टी-20 टीम के साथ कोलकाता में हैं। रविवार (21 नवंबर) को न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरा टी-20 मैच खेला जाना है, इसके बाद यह दोनों खिलाड़ी साउथ अफ्रीका के लिए रवाना होंगे। हालांकि इसे लेकर बीसीसीआई ने अभी आधिकारिक ऐलान नहीं किया है। 

प्रियांक पांचाल की कप्तानी वाली इंडिया ए टीम पहले ही तीन चार दिवसीय मैचों की सीरीज के लिए साउथ अफ्रीका पहुंच चुकी है। 

क्रिकबज की खबर के अनुसार किशन औऱ चाहर 24 तारीख को मुंबई में एकत्रित होंगे और वहां से साउथ अफ्रीका के लिए रवाना होंगे। इस बात की भी संभावना है कि शार्दुल ठाकुर भी इंडिया ए टीम के साथ जुड़ेंगे।

चेतन शर्मा की अध्यक्षता वाली सिलेक्शन कमेटी ने 9 नवंबर को साउथ अफ्रीका दौरे के लिए इंडिया ए टीम का ऐलान किया था। इसके बाद हनुमा विहारी को टीम में शामिल किया गया था। 

किशन विकेटकीपर उपेंद्र यादव के बैकअप के तौर पर रहेंगे। वहीं चाहर के शामिल होने से तेज गेंदबाजी अटैक और मजबूत होगा, जिसमें नवदीप सैनी, उमरान मलिक, ईशान पोरेल और अर्जन नागवासवाला शामिल हैं। 

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

इंडिया ए और साउथ अफ्रीका के बीच ब्लोमफोंटेन में तीन चार दिवसीय मुकाबले खेले जाने हैं, जिसकी शुरूआत 23 नवंबर को होगी। दूसरा मुकाबला 29 नवंबर और तीसरा औऱ आखिरी मैच 6 दिसंबर को शुरू होगा। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें