मलेशिया एयरलाइंस पर भड़के दीपक चाहर, कहा- 'बिज़नेस क्लास में भी खाना नहीं मिला'
भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ तीन वनडे और दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने के लिए बांग्लादेश पहुंच चुकी है। इस दौरे की शुरुआत वनडे सीरीज के साथ होगी जहां पहला वनडे 4 दिसंबर को खेला जाएगा। इस बीच एक ऐसी घटना सामने आई है जिसने सभी को हैरान कर दिया है।
इस घटना का खुलासा भारतीय तेज गेंदबाज दीपक चाहर ने किया है। दीपक चाहर ने मलेशिया एयरलाइंस पर नाराजगी जाहिर करते हुए ट्वीट किया और बताया कि उनका अनुभव बिल्कुल अच्छा नहीं रहा। यहां तक कि बिजनेस क्लास में उन्हें खाना तक नहीं मिला।
आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए दीपक चाहर ने लिखा, ‘मलेशिया एयरलाइंस के साथ सफर करने का अनुभव काफी खराब रहा। पहले तो उन्होंने हमें बिना जानकारी दिए हमारी फ्लाइट बदल दी। इसके अलावा बिजनेस क्लास में खाना भी नहीं था। अब पिछले 24 घंटे से हम अपने सामान का इंतजार कर रहे हैं। सोचने वाली बात ये है कि हमें कल मैच भी खेलना है।’
चाहर के इस खुलासे के बाद सोशल मीडिया पर मलेशिया एयरलाइंस को काफी बुरा-भला कहा जा रहा है। वहीं, अगर इस दौरे की बात करें तो इस दौरे की शुरुआत से पहले ही टीम इंडिया को एक बड़ा झटका लग चुका है। मोहम्मद शमी चोट के चलते बांग्लादेश दौरे पर होने वाली वनडे सीरीज से बाहर हो गए हैं और उनकी जगह उमरान मलिक को शामिल कर लिया गया है। अब ये देखना भी दिलचस्प होगा कि अगर उमरान मलिक को अगर मौका मिलता है तो क्या वो इस मौके का फायदा उठा पाते हैं या नहीं।