डिफेंस हो जैसे राहुल द्रविड़ और कोहली की तरह मारे कवर ड्राइव, ऐसा है Jos Buttler का ड्रीम बैटर
148 सालों के क्रिकेट इतिहास में दुनियाभर के कई महान खिलाड़ियों ने अपने खेल से फैंस को मनोरंजित किया, लेकिन क्या आपको पता है कि एक ड्रीम बैटर कैसा होता है? अगर नहीं, तो आज आपको इस सवाल का जवाब मिलने वाले है। गौरतलब है कि इंग्लैंड के महान बल्लेबाज़ जोस बटलर (Jos Buttler) ने खुद इस मुश्किल सवाल का जवाब दिया है।
दरअसल, हाल ही में जोस बटलर ने For The Love Of Cricket नाम के एक यूट्यूब चैनल पर बातचीत करते हुए ये खुलासा किया कि उनके लिए एक ड्रीम बैटर कैसा होगा। यहां उन्होंने सबसे पहले अपने ड्रीम बैटर का डिफेंस राहुल द्रविड़ की तरफ चुना और फिर कवर ड्राइव के लिए विराट कोहली का नाम किया।
इसके बाद जोस ने कहा कि उनके ड्रीम बैटर का स्विप शॉट सूर्यकुमार यादव की तरफ होगा और एटीट्यूड विव रिचर्ड्स की तरह। इसके अलावा जोस ने अपने ड्रीम बैटर के लिए क्रिस गेल की तरह छक्के मारने की काबिलियत चुनी और सबसे जरूरी बात जब जोस से पूछा गया कि आपका ड्रीम बैटर कुल मिलाकर कैसा होना चाहिए तो उन्होंने बिना एक भी सेंकेड का समय लिए साउथ अफ्रीका के दिग्गज बैटर एबी डी विलियर्स का नाम लिया।
गौरतलब है कि अपने ड्रीम बैटर के लिए शॉट्स चुनते हुए जोस ने किसी भी इंग्लिश या ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ी का नाम नहीं लिया जो कि काफी हैरान करने वाला है।
Also Read: LIVE Cricket Score
इतना ही नहीं, ये भी जान लीजिए जोस बटलर खुद मौजूदा समय के दिग्गज क्रिकेटरों में से एक हैं जिन्होंने इंटरनेशनल लेवल पर अपने देश के लिए 57 टेस्ट में 2,907 रन, वनडे क्रिकेट में 190 मैचों में 5,274 रन ,और 137 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 3,700 रन बनाने का कारनामा किया। हालांकि इन सब के बावजूद उन्होंने अपने ड्रीम बैटर के लिए खुद की कोई काबिलियत नहीं चुनी।