Devdutt Padikkal ने डेब्यू पर बनाया अनोखा रिकॉर्ड, टीम इंडिया के लिए ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने

Updated: Thu, Jul 29 2021 12:15 IST
Image Source: Google

Devdutt Padikkal डेब्यू रिकॉर्ड: भारतीय बल्लेबाज देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal)ने बुधवार (28 जुलाई) को श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी-20 इंटरनेशनल में अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। पडिक्कल 21वीं सदी में भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेलने वाले पहले पुरुष खिलाड़ी बन गए हैं। 

पडिक्कल ने 23 गेंदों में 29 रनों की पारी खेली, जिसमें एक छक्का और एक चौका शामिल था। उनके नाम एक अनोखा संयोग भी हुआ है, पडिक्कल ने 2021 में 21 साल और 21 दिन की उम्र में भारत के लिए इंटरनेशनल डेब्यू किया है। 

बता दें कि क्रुणाल पांड्या के कोविड पॉजिटिव आने के बाद जो खिलाड़ी उनके क्लोज कॉन्टेक्ट में थे, वह आखिरी दो मैच से बाहर हो गए हैं। जिसके चलते पडिक्कल को डेब्यू करने का मौका मिला। 

कर्नाटक के लिए खेलने वाले पडिक्कल ने घरेलू वनडे टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी में 147.4 की औसत से 737 रन बनाए थे। इसके अलावा पिछले आईपीएल सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलते हुए 15 मैचों में 473 रन और इस सीजन अब तक 6 मैचों में 195 रन बनाए हैं।  

पडिक्कल से पहले भारतीय महिला क्रिकेट टीम की बल्लेबाज शेफाली वर्मा और जेमिमा रोड्रिग्स ही ऐसी खिलाड़ी थी, जिनका जन्म 21वीं सदी में हुआ और वह भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट खेली। जेमिमा का जन्म साल 2000 और शेफाली का जन्म 2004 में हुआ था।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें