Dewald Brevis ने ऑस्ट्रेलिया की धरती पर रचा इतिहास, तीसरे T20I में तूफानी पारी से एबी डी विलियर्स का रिकॉर्ड तोड़ा

Updated: Sat, Aug 16 2025 16:12 IST
Image Source: Twitter

Australia vs South Africa 3rd T20I: साउथ अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस (Dewald Brevis)  ने रविवार (16 अगस्त) को केर्न्स कैज़लीज़ स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे और आखिरी टी-20 इंटरनेशनल में अपनी तूफानी बल्लेबाजी से धमाल मचा दिया। 

सीरीज में लगातार दूसरा पचास प्लस स्कोर बनाते हुए ब्रेविस ने 203.85 की स्ट्राईक रेट से  26 गेंदों में 53 रन की पारी खेली, जिसमें 1 चौकों और 6 छक्के जड़े। इस तूफानी पारी के दौरान ब्रेविस ने एऱॉन हार्डी द्वारा डाले गए पारी के दसवें ओवर में लगातार चार गेंदों में चार छक्के जड़े। 

ब्रेविस पहले खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 इंटरनेशनल में लगातार चार गेंदों में चार छक्के जड़े हैं। 

इस दौरान ब्रेविस ने 22 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया, जो साउथ अफ्रीका के लिए एक टी-20 इंटरनेशनल में किसी साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी द्वारा जड़ा गया सबसे तेज अर्धशतक है। इससे पहले भी यह रिकॉर्ड ब्रेविस के नाम ही था, जिन्होंने डार्विन में हुए मुकाबले में 25 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया था। 

ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे तेज़ T20I अर्धशतक (साउथ अफ्रीका के लिए)

22 डेवाल्ड ब्रेविस केर्न्स 2025

25 डेवाल्ड ब्रेविस डार्विन 2025

31 जेपी ड्यूमिनी मेलबर्न 2009

बता दे कि डार्विन में खेले गए दूसरे टी-20 मैच के दौरान ब्रेविस ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अपना पहला शतक पूरा किया था। उन्होने 56 गेंदों में नाबाद 125 रन की पारी खेली थी। जो किसी भी साउथ अफ्रीकी द्वारा इस फॉर्मेट में सबसे बड़ी व्यक्तिग पारी है। 

Also Read: LIVE Cricket Score

ब्रेविस ने अब ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाफ एबी डी विलियर्स, क्विंटन डी कॉक, फाफ डुप्लेसिस, डेविड मिलर, हाशिम अमला, वान डेर डुसेन, एडेन मार्कराम आदि से अधिक 50+ स्कोर बनाए हैं।
 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें