शिखर धवन का कंधा चोटिल, मैदान से गए बाहर, जानिए बल्लेबाजी कर पाएंगे या नहीं !

Updated: Sun, Jan 19 2020 16:46 IST
twitter

19 जनवरी। भारतीय सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को एक्स-रे के लिए ले जाया गया है और अब आस्ट्रेलिया के साथ जारी तीसरे वनडे में उनके बल्लेबाजी करने पर फैसला रिपोर्ट देखने के बाद ही लिया जाएगा। बीसीसीआई ने एक बयान में कहा, "शिखर धवन को एक्स-रे के लिए ले जाया गया है। मैच में उनके खेलने पर फैसला उनके एक्स-रे रिपोर्ट को देखने के बाद ही लिया जाएगा।"

धवन को यहां जारी तीसरे वनडे में आस्ट्रेलियाई पारी के दौरान पांचवें ओवर की तीसरी गेंद पर मेहमान टीम के कप्तान एरॉन फिंच के शॉट पर फील्डिंग करते समय में कंधे में चोट लग गई।

उनके सब्सीट्यूट के तौर पर मैदान पर युजवेंद्र चहल फील्डिंग कर रहे हैं। धवन को दूसरे वनडे के दौरान भी चोट लग गई थी और वह फील्डिंग करने के लिए मैदान पर नहीं उतरे थे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें