BREAKING: धोनी की निकली हवा, वेस्टइंडीज के इन ऑलराउंडर से घबराई टीम इंडिया

Updated: Fri, Aug 26 2016 22:08 IST
BREAKING: धोनी की निकली हवा, वेस्टइंडीज के इन ऑलराउंडर से घबड़ाई टीम इंडिया ()

26 अगस्त, फ्लोरिडा (CRICKETNMORE)। फ्लोरिडा में कल से शुरु हो रहे भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी- 20 मुकाबले से पहले भारत के टी- 20 टीम के कप्तान ने कहा है कि  अमेरिका में पहली बार क्रिकेट खेलने को लेकर हमारी टीम काफी उत्सुक है। धोनी ने अमेंरिका को लेकर कहा कि यहां का माहौल काफी अच्छा । भारत और वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी- 20 के लिए भारत की टीम में हुआ चौंकाने वाला फैसला

धोनी ने आगे कहा  कि उन्हें हालांकि अभ्यास का ज्यादा मौका नहीं मिल पाया है। लेकिन मैने भारत में इंडोर में काफी अभ्यास किया है।  धोनी ने आगे ये भी कहा कि भारत की टीम को इस साल ज्यादा टेस्ट मैच खेलने हैं ऐसे में वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 टी- 20 मैच काफी अहम और खास है। दिल थामकर इंतजार किजिए: धोनी, कोहली समेत रोहित शर्मा टी- 20 में तो़ड़ने वाले हैं ऐतिहासिक रिकॉर्ड

अमेरिका में क्रिकेट को लेकर धोनी ने कहा कि यहां क्रिकेट में काफी संभावना है।  इसके अलावा धोनी ने वेस्टइंडीज टीम के बारे में कहा कि टी- 20 क्रिकेट में कैरेबियन टीम काफी खतरनाक हो जाती है। वेस्टइंडीज टीम के पास ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं जिसके बदौलत वेस्टइंडीज की टीम छोटे फॉर्मेट में कमाल का खेल दिखाती है। रोहित शर्मा के 264 रन का रिकॉर्ड टूटा

वेस्टइंडीज के ऊपर ऱणनीति को लेकर हालांकि धोनी ने कोई बड़ी बात को नहीं कि लेकिन कल होने वाले मैच में पिच का हाल कैसा रहेगा उसपर अपनी बात रखते हुए धोनी ने कहा कि  यहां कि पिच काफी ड्राई है और कल होने वाले मैच में क्रिकेट प्रेमियों का तगड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा। वेस्टइंडीज के इन दिग्गजों से टी- 20 सीरीज में बचके रहना रे धोनी और कोहली

अपने नए हेड कोच कुंबले के बारे में धोनी ने कहा कि कुंबले बेहद ही शांत है इंसान है वो क्रिकेट को काफी गंभीरता से लेते हैं और अपने बातों को कुंबले हमारे सामने सीधे तौर पर रखते हैं।

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें