Dhruv Jurel ने तोड़ा Bhuvneshwar Kumar का बेहद ही अनोखा टेस्ट रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले बने भारत के नंबर-1 खिलाड़ी
Dhruv Jurel Record: शुभमन गिल (Shubman Gill) की कैप्टेंसी में टीम इंडिया ने दिल्ली टेस्ट (IND vs WI 2nd Test) के पांचवें दिन मंगलवार, 14 अक्टूबर को अपनी दूसरी इनिंग में 35.2 ओवर में 121 रनों का लक्ष्य हासिल करके 7 विकेट से जीत हासिल की। गौरतलब है कि दिल्ली में मिली जीत के साथ ही टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर ध्रुव जुरेल (Dhruv Jurel) के नाम भी एक खास रिकॉर्ड दर्ज हो गया है।
जी हां, ऐसा ही हुआ। दरअसल, ध्रुव जुरेल अब टीम इंडिया के ऐसे नंबर-1 खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने अपने टेस्ट करियर के शुरुआत में लगातार सबसे ज्यादा मुकाबले जीते। जान लें कि जुरेल ने साल 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था जिसके बाद से अब तक वो देश के लिए 7 मुकाबले खेले है और ये सभी मुकाबले टीम इंडिया ने जीते हैं।
इस खास रिकॉर्ड लिस्ट में उन्होंने दिग्गज गेंदबाज़ भुवनेश्वर कुमार को पछाड़ा जिन्होंने अपने टेस्ट करियर के शुरुआती छह मुकाबले लगातार जीते थे। भुवी ने टीम इंडिया के लिए 21 टेस्ट में 63 विकेट लेने का कारनामा किया है। बात करें अगर ध्रुव जुरेल की तो ये 24 साल का विकेटकीपर बल्लेबाज़ देश के लिए अब तक 7 टेस्ट की 11 इनिंग में 47.77 की औसत से 430 रन ठोक चुका है। खास बात ये है कि इस दौरान उन्होंने एक सेंचुरी और एक हाफ सेंचुरी ठोकने का कारनामा किया।
बात करें अगर दिल्ली टेस्ट की तो अरुण जेटली स्टेडियम में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया था जिसके बाद उन्होंने अपनी पहली इनिंग में यशस्वी जायसवाल (175 रन) और शुभमन गिल (129*) की शतकीय पारियों के दम पर 518/5 रन बनाकर इनिंग को घोषित की।
Also Read: LIVE Cricket Score
इसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम अपनी पहली इनिंग में 248 रन और फिर दूसरी इनिंग में 390 रन बनाकर ऑलआउट हुई। जिसके साथ ही टीम इंडिया को जीत के लिए 121 रनों का लक्ष्य मिला। इस टारगेट का पीछा करते हुए केएल राहुल ने 108 गेंदों पर नाबाद 58 रनों की शानदार अर्धशतकीय पारी खेली जिसके दम पर मेजबान टीम ने 35.2 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 121 रनों का लक्ष्य हासिल किया और 7 विकेट से दमदार जीत प्राप्त की।