ICC World Cup Qualifier: श्रीलंका को लगा बड़ा झटका, स्टार गेंदबाज़ दुष्मंथा चमीरा हो चुके हैं टूर्नामेंट से बाहर

Updated: Fri, Jun 30 2023 12:28 IST
Image Source: Google

ICC Cricket World Cup Qualifier: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए क्वालीफायर मुकाबले जिम्बाब्वे में खेले जा रहे हैं जिसके सुपर 6 स्टेज के दौरान श्रीलंका क्रिकेट टीम को एक बड़ा झटका लगा है। दरअसल, टीम के स्टार गन गेंदबाज़ दुष्मंथा चमीरा अपने कंधे पर लगी चोट से उभरने में नाकाम रहे हैं जिस वजह से अब वह अपने रिहैब के लिए वापस अपने घर लौटने वाले हैं। श्रीलंका ने दुष्मंथा चमीरा की रिप्लेसमेंट की घोषणा भी कर दी है।

आईसीसी वर्ल्ड कप क्वालीफायर मैचों में अब दुष्मंथा चमीरा की जगह श्रीलंका की टीम में 22 वर्षीय युवा गन गेंदबाज़ दिलशान मदुशंका को शामिल किया गया है। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए फैंस को यह जानकारी दी है।

उन्होंने लिखा, 'दुष्मंथा चमीरा अभी भी मांसपेशी की चोट से उबर रहे हैं। उन्हें ये चोट क्वालीफायर के ग्रुप चरण में श्रीलंका के पहले गेम से पहले अभ्यास करते समय लगी थी। इसके बाद दुष्मंथा चमीरा सुपर सिक्स राउंड गेम्स के लिए भी चयन के लिए उपलब्ध नहीं होंगे। चमीरा स्वदेश लौटेंगे और आरपीआईसीएस (RPICS) के उच्च प्रदर्शन केंद्र में रिहैब कार्यक्रम में शामिल होंगे। चमीरा की जगह दिलशान मदुशंका को टीम में शामिल किया जाएगा।'

बता दें कि दिलशान मदुशंका ने अब तक अपने इंटरनेशनल करियर में श्रीलंका के लिए सिर्फ 2 वनडे मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 7.21 की इकोनॉमी से रन खर्चते हुए 2 विकेट हासिल किये हैं। इसके अलावा मदुशंका ने अपनी टीम के लिए 11 टी20 मुकाबलों में कुल 12 विकेट झटके हैं। 

Also Read: Live Scorecard

श्रीलंका टीम: दासुन शनाका (कप्तान), कुसल मेंडिस (उपकप्तान और विकेटकीपर), दिमुथ करुणारत्ने, पथुम निसांका, चरिथ असलांका, धनंजया डी सिल्वा, सदीरा समरविक्रमा (विकेटकीपर), वानिंदु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, कसुन राजिथा, लाहिरू कुमारा, महीश थीक्षाना, मथीशा पथिराना , दुशान हेमंथा, दिलशान मदुशंका

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें