दिनेश कार्तिक ने माना ये खिलाड़ी बन सकता है अगला विराट कोहली, कहा- 'वो एक मिशन पर है'

Updated: Fri, Dec 09 2022 09:54 IST
Image Source: Google

बांग्लादेश ने बुधवार को शेरे बांग्ला नेशनल स्टेडियम में खेले गए दूसरे वनडे मैच में भारत को 5 रन से हराकर तीन मैचों की वनडे सीरीज अपने नाम कर ली जबकि अभी भी आखिरी मैच खेला जाना बाकी है।इस मैच में बेशक भारत हार गया लेकिन कुछ पॉज़ीटिव्स भी निकलकर सामने आए। इस मैच में भारत के लिए कप्तान रोहित शर्मा और श्रेयस अय्यर ने लड़ने का जज्बा दिखाया और अर्द्धशतक लगाए।रोहित शर्मा ने नाबाद 51 रन बनाए तो वहीं अय्यर ने 82 रनों का बहुमूल्य योगदान दिया।

अय्यर पिछले काफी समय से टीम इंडिया के लिए भरोसेमंद खिलाड़ी बनकर उभरे हैं और शायद इसीलिए दिनेश कार्तिक ने उन्हें लेकर एक बड़ा बयान दिया है। कार्तिक का मानना है कि अय्यर टीम इंडिया के लिए अगले विराट कोहली बन सकते हैं और उनमें मैच फिनिश करने की क्षमता भी है।

क्रिकबज्ज से बात करते हुए कार्तिक ने कहा, "मुझे लगता है कि जिस तरह से वो कुछ समय से खेल रहे हैं वो शानदार रहा है। उसने इस साल 700 से अधिक रन बनाए हैं और आप उसका आत्मविश्वास देख सकते हैं। वनडे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट उसके लिए अच्छा साबित हो रहा है, वो इस तथ्य को पसंद करता है कि वो कुछ गेंदें ले सकता है और फिर बड़े शॉट्स लॉन्च करना शुरू कर सकता है। वो स्पिन का शानदार खिलाड़ी है और सच्चाई ये है कि इन दिनों हर बार जब वो चलता है, तो गेंदबाज़ उसे छोटी गेंदों से परखते हैं और वो लगभग हर मैच में अच्छा आ रहा है। हां, उन्हें एक छोटी गेंद के कारण कुछ असफलता मिली थी, लेकिन हर बार जब वो खेलते हैं तो आप देख सकते हैं कि वो एक मिशन पर हैं और वो अंत में टीम के लिए वहां रहना चाहते हैं।"

Also Read: क्रिकेट के अनोखे किस्से

आगे बोलते हुए डीके ने कह, "वो इस समय अच्छा लग रहा था, जब वो बल्लेबाजी कर रहा था तब तक वो हावी था। हां, उसके चारों ओर विकेट गिरे लेकिन उसने हार नहीं मानी और मुझे उसकी ये बात बहुत पसंद है। वो लगभग भारत को ऐसी जगह ले गए जहां मुझे लगता है कि ये सुरक्षित था लेकिन अगर आप एक खिलाड़ी के रूप में अपना नाम बनाना चाहते हैं, तो आप ऐसा नाम बनाना चाहते हैं जो विराट कोहली ने बनाया है उन्होंने पिछले वर्षों में जो किया है वो उन्होंने अंत तक खड़े रहते हुए 120-130 नॉट आउट की पारियां खेली हैं, ये एक बड़ा अंतर है।आप लक्ष्य का पीछा करते हुए नॉट आउट रहना चाहते हैं और देश को जीत तक ले जाने वाले खिलाड़ी बनना चाहते हैं। ये एक ऐसी चीज है जिसे वो आज मिस करेंगे। 82 रन बनाना अच्छा लगता है लेकिन ये तब और भी अच्छा लगता है जब आप लाइन पार करते हैं।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें