Jasprit Bumrah Update: मैदान पर तबाही मचाने को तैयार हैं जसप्रीत बुमराह, दिनेश कार्तिक ने बताया कब करेंगे वापसी
Jasprit Bumrah Comeback: भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज़ जसप्रीत बुमराह लंबे समय से क्रिकेट से दूर हैं, लेकिन अब उनकी फिटनेस और कमबैक से जुड़ी एक अच्छी खबर सामने आ रही है। दरअसल, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (ऑस्ट्रेलिया बनाम भारत) के दौरान भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर दिनेश कार्तिक ने कमेंट्री के दौरान यह खुलासा किया है अब जल्द ही बुमराह भारतीय टीम में वापसी कर सकते हैं।
दिनेश कार्तिक के अनुसार बुमराह भारत और आयरलैंड के बीच होने वाली टी20 सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा बनकर इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर सकते हैं। इस टी20 सीरीज का आयोजन आयरलैंड में 18 से 23 अगस्त किया जाएगा। बता दें कि आगामी वर्ल्ड कप को मद्देनज़र रखते हुए बुमराह की वापसी भारतीय टीम के लिए बड़ी राहत की बात होगी।
गौरतलब है कि 29 वर्षीय जसप्रीत बुमराह अपनी बैक इंजरी से काफी परेशान रहे हैं। बुमराह ने भारत के लिए अपना आखिरी इंटरनेशनल मुकाबला 25 सितंबर 2022 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला था, इसके बाद से वह अपनी बैक इंजरी के कारण मैदान पर दोबारा नहीं उतर सके। बुमराह ने बीते समय में टी20 वर्ल्ड, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप ट्रॉफी फाइनल, और इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का पूरा टूर्नामेंट भी मिस किया है।
यह भी पढ़ें: 3 भारतीय खिलाड़ी जिनकी टेस्ट टीम से हो सकती है छुट्टी, WTC फाइनल में किया निराश
बात करें अगर जसप्रीत बुमराह के आंकड़ों की तो वह भारतीय टीम के लिए अब तक 30 टेस्ट, 72 वनडे और 60 टी20 मुकाबले खेल चुके हैं जिसमें उन्होंने 128 टेस्ट विकेट, 121 वनडे विकेट और 70 टी20 विकेट झटके हैं। बुमराह टीम के मुख्य तेज गेंदबाज़ का रोल निभाते हैं, ऐसे में उनकी वापसी से टीम का हौसला काफी बढ़ेगा।