VIDEO: ट्रिस्टन स्टब्स का टूटा बाउंड्री पर दिल, प्रिटोरियस और गायकवाड़ ने पकड़ा गज़ब का कैच

Updated: Sun, Apr 09 2023 05:08 IST
Image Source: Google

आईपीएल 2023 के 12वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने दक्षिण अफ्रीका के युवा खिलाड़ी ट्रिस्टन स्टब्स को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया। स्टब्स इस सीजन का अपना पहला मैच खेल रहे थे ऐसे में फैंस को उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होना लाज़मी थी। मगर वो इस मैच में बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुए और 10 गेंदों में सिर्फ 5 रन बनाकर चलते बने।

हालांकि, स्टब्स जिस तरह से आउट हुए वो काफी दिलचस्प था। 8वें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे स्टब्स ने सिसांडा मगाला की गेंद पर छक्का लगाने की कोशिश की लेकिन गेंद और बल्ले का संपर्क अच्छे से नहीं हुआ। अच्छा संपर्क ना होने के बावजूद गेंद छक्के की तरफ जा रही थी लेकिन लॉन्ग ऑफ पर खड़े ड्वेन प्रिटोरियस गेंद के नीचे थे और उन्होंने गेंद को लपक भी लिया।

मगर जैसे ही उन्हें एहसास हुआ कि वो बाउंड्री के पार जा रहे हैं उन्होंने गेंद को मैदान के अंदर उछाल दिया और लॉन्ग ऑन पर खड़े रुतुराज गायकवाड़ ने कैच पकड़कर स्टब्स की पारी का अंत कर दिया। इस शानदार रिले कैच का वीडियो इस समय सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वहीं, अगर इस मैच की बात करें तो मुंबई का टॉप ऑर्डर तो खराब खेला लेकिन चेन्नई के टॉप ऑर्डर की तरफ से इस मैच में चौके-छक्कों की बारिश देखने को मिली।

Also Read: IPL के अनसुने किस्से

158 रनों का पीछा करने उतरी सीएसके ने अपना पहला विकेट तो जल्दी गंवा दिया था लेकिन इस सीजन में अपना पहला मैच खेल रहे अजिंक्य रहाणे ने तो गदर मचा दिया। उन्होंने इस मैच में मुंबई के गेंदबाजों की कुटाई करते हुए सिर्फ 19 गेंदों में पचास रन बना दिए और इस सीजन का सबसे तेज पचासा बनाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें