आयरलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में ड्वायन ब्रावो की हुई वेस्टइंडीज टीम में वापसी !

Updated: Mon, Jan 13 2020 20:38 IST
twitter

13 जनवरी। बीते साल दिसंबर में संन्यास से वापस लौटे हरफनमौला खिलाड़ी ड्वायन ब्रावो को आयरलैंड के खिलाफ खेली जाने वाली टी-20 सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की टीम में चुना गया है। ब्रावो ने अपना आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मैच सितंबर-2016 में संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में पाकिस्तान के खिलाफ खेला था।

चयनकर्ता रोजर हार्पर ने कहा, "ब्रावो को विशेष रणनीति के तहत डेथ बॉलिंग को मजबूत करने के लिए बुलाया गया है। यह वो जगह है जहां हमें सुधार करना है। इस विभाग में उनका रिकार्ड उनके बारे में सब कुछ बयान करता है। वह अन्य गेंदबाजों के लिए मेंटॉर का रोल निभाएंगे और उन्हें डेथ ओवरों में गेंदबाजी करने की सीख देंगे।"

ब्रावो के अलावा विंडीज ने रोवमैन पावेल को भी बुलाया है। चोट के कारण फाबियान ऐलान और कीमो पॉल को टीम में नहीं चुना गया है। जेसन होल्डर को आराम दिया गया है।

टीम : केरन पोलार्ड (कप्तान), ड्वायन ब्रावो, शेल्डन कॉटरेल, शिमरन हेटमायेर, ब्रेंडन किंग, एविन लुइस, खैरी पिएर, निकोलस पूरन, रोवमैन पावेल, शेरफाने रदरफोर्ड, लेंडल सिमंस, हेडन वॉल्श, केसरिक विलियम्स।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें