WPL 2024: पेरी ने मॉन्स्टर छक्का जड़ते हुए कार का शीशा कर दिया चकनाचूर, देखें Video
वूमेंस प्रीमियर लीग 2024 के 11वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की एलिस पेरी (Ellyse Perry) ने यूपी वारियर्स की दीप्ति शर्मा (Deepti Sharma) की गेंद पर छक्का जड़ते हुए कार का शीशा तोड़ दिया। इस मैच में पेरी एक अलग अंदाज में नजर आयी। उन्होंने ताबड़तोड़ अंदाज में अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम को बड़ा स्कोर पहुंचाने में मदद की। बैंगलोर ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 198 रन का स्कोर बनाया।
पारी का 19वां ओवर करने आयी दीप्ति ने 5वीं गेंद उछली हुई ऑफ स्टंप की ओर डाली। पेरी ने इस गेंद पर आगे बढ़ते हुए डीप मिड विकेट पर 76 मीटर छक्का जड़ दिया। बाउंड्री के पार जाकर यह गेंद वहां खड़ी नयी कार में सीधे उसके शीशे से टकरा गयी और शीशे चकनाचूर हो गए। पेरी इसको देखकर खुद हैरान थी। पेरी ने इस मैच में 37 गेंद में 4 चौको और 4 छक्कों की मदद से 58 रन की अर्धशतकीय पारी खेली।
बैंगलोर की तरफ से स्मृति मंधाना ने सबसे ज्यादा रन बनाये। उन्होंने 50 गेंद में 10 चौको और 3 छक्कों की मदद से 80 रन की अर्धशतकीय पारी खेली। ये लीग में उनका हाईएस्ट स्कोर है। मंधाना और पेरी ने 95 (64) रन की महत्वपूर्ण साझेदारी निभाई। यूपी की तरफ से अंजलि सरवानी, दीप्ति शर्मा और सोफी एक्लेस्टोन ने एक-एक विकेट अपनी झोली में डाला।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की प्लेइंग XI: स्मृति मंधाना (कप्तान), सोफी डिवाइन, सब्बिनेनी मेघना, एलिस पेरी, ऋचा घोष (विकेटकीपर), सोफी मोलिनक्स, जॉर्जिया वेयरहैम, एकता बिष्ट, सिमरन बहादुर, आशा शोभना, रेणुका ठाकुर सिंह
Also Read: Live Score
यूपी वारियर्स की प्लेइंग XI: एलिसा हीली (विकेटकीपर/कप्तान), किरण नवगिरे, चमारी अटापट्टू, ग्रेस हैरिस, श्वेता सहरावत, दीप्ति शर्मा, पूनम खेमनार, सोफी एक्लेस्टोन, राजेश्वरी गायकवाड़, साइमा ठाकोर, अंजलि सरवानी।