इंग्लैंड गेंदबाजों के सामने मैथ्यूज ने दिखाया संघर्ष, इंग्लैंड को 233 रनों का टारगेट

Updated: Fri, Jun 21 2019 18:31 IST
Twitter

21 जून। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की टीम इंग्लैंड गेंदबाजों के शानदार परफॉर्मेंस के दम पर 50 ओवर में 9 विकेट पर केवल 232 रन ही बना सकी।

इंग्लैंड की ओर से जोफ्रा ऑर्चर और मार्क वुड ने 3-3 विकेट चटकाने में सफलता पाई तो वहीं आदिल राशिद ने 2 और क्रिस वोक्स ने 1 विकेट लेने में सफल रहे। 

श्रीलंका की ओर से अनुभवी मैथ्यूज ने नाबाद 85 रन बनाए तो वहीं अविका फर्नाडो ने 39 गेंद पर 49 रन की पारी खेली। 

इसके अलावा मेंडिस ने 46 रन बनाए। आखिरी समय में धनंजय डिसिल्वा ने 29 रन बनाकर श्रीलंका की टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में खास भूमिका निभाई।

आजके मैच में एंजेलो मैथ्यूज ने काफी संघर्ष भरी बल्लेबाजी की और अपने अनुभव का भरपूर इस्तमाल करते हुए नाबाद 85 रन बनानें में सफल रहे। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें