VIDEO : हुडा ने मचाया हुड़दंग, मोईन अली को लगा दिए लगातार दो छक्के
इंग्लैंड के खिलाफ पहले टी-20 मैच में रोहित शर्मा ने टॉस जीता और पहले बैटिंग का फैसला किया। पहले ही ओवर से खुद कप्तान ने अपने इरादे साफ कर दिए और आक्रामक रवैय्या अपनाया। हालांकि, रोहित शर्मा 14 गेंदों में तेज़ 24 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन इसके बाद बैटिंग करने आए दीपक हुडा ने भी रनों में तेज़ी को कम नहीं होने दिया।
दीपक हुडा ने अंग्रेज गेंदबाज़ों की जमकर कुटाई की और सिर्फ 17 गेंदों पर 33 रन बना दिए। हालांकि, वो खराब शॉट खेलकर क्रिस जॉर्डन की गेंद पर अपना विकेट फेंक गए लेकिन इससे पहले उन्होंने जमकर चौके-छक्कों की बरसात की। उनका पहला शिकार बने मोईन अली, जिनके दूसरे ओवर की पहली दो गेंदों पर ही हुडा ने दो छक्के जड़ दिए।
ये हुडा की पारी की दूसरी ही गेंद थी और उन्होंने आगे बढ़कर लॉन्ग ऑन के ऊपर से छक्का जड़ दिया। ये छक्का पूरी दुनिया को ये दिखाने के लिए काफी था कि उनमें कितना आत्मविश्वास भरा हुआ है। हुडा यहीं नहीं रुके और अगली ही गेंद पर फिर आगे निकलकर उसी दिशा में पहले वाले से लंबा छक्का जड़ दिया। ये हुडा के हुड़दंग का ही असर था कि इसके बाद बटलर ने मोईन अली को ओवर ही नहीं दिया।
हुडा ने पिछले तीन मैचों में जिस तरह का खतरनाक फॉर्म दिखाया है उसे देखने के बाद ना सिर्फ फैंस बल्कि कई दिग्गज भी उन्हें टी-20 वर्ल्ड कप में मौका देने की बात कर रहे हैं। हालांकि, ये देखना दिलचस्प होगा कि क्या हुडा को इस शानदार फॉर्म के चलते टी-20 वर्ल्ड कप का टिकट मिलता है या नहीं।