2-1 या 2-2 क्या रहा सीरीज का स्कोर ? बीसीसीआई ने दी सीरीज से जुड़ी बड़ी जानकारी

Updated: Fri, Sep 10 2021 16:40 IST
Image Source: Google

भारत और इंग्लैंड के बीच मैनेचेस्टर में शुक्रवार से शुरू होने वाले वाला पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच रद्द हो गया है। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने एक प्रैस रिलीज जारी कर इसकी जानकारी दी है। इसके बाद कई फैंस के मन में ये सवाल भी उठ रहा है कि इस टेस्ट मैच के रद्द होने के बाद सीरीज का नतीजा क्या रहा।

ऐसे में इस सवाल का जवाब जानने के लिए फैंस को बीसीसीआई द्वारा दिया गया अपडेट जानना जरूरी है। बीसीसीआई ने एक प्रेस रिलीज़ के जरिए इस बारे में जानकारी दी है। इस  प्रेस रिलीज़ में दी गई जानकारी के मुताबिक, बीसीसीआई और ईसीबी ने इस आखिरी टेस्ट मैच को लेकर कई दौर की चर्चा की है।

बीसीसीआई और ईसीबी के बीच मजबूत संबंधों के चलते बीसीसीआई ने ईसीबी को रद्द किए गए टेस्ट मैच को रिशेड्यूल करने की पेशकश की है। दोनों बोर्ड इस टेस्ट मैच को फिर से शेड्यूल करने के लिए एक विंडो खोजने की दिशा में काम कर रहे हैं। बीसीसीआई ने हमेशा कहा है कि खिलाड़ियों की सुरक्षा और भलाई सर्वोपरि है और उस पहलू पर कोई शामिल नहीं होगा।

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

बीसीसीआई के इस बयान से ज़ाहिर है कि फिलहाल दोनों टीमों के बीच जो टेस्ट सीरीज 4 मैचों तक चली, उसका स्कोर फिलहाल भारत के पक्ष में 2-1 से ही रहेगा और इस सीरीज का आखिरी टेस्ट मैच दोबारा से खेला जाएगा और हो सकता है कि ये टेस्ट अगले साल भारत के इंग्लैंड दौरे की शुरुआत में खेला जाए।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें