VIDEO: क्या बेन फोक्स इस समय दुनिया के बेस्ट विकेटकीपर हैं? वीडियो देखिए और खुद बताईए

Updated: Fri, Aug 26 2022 14:06 IST
Image Source: Google

दक्षिण अफ्रीका के हाथों में पहले टेस्ट में शर्मनाक हार झेलने के बाद इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने दूसरे टेस्ट में धमाकेदार वापसी की है। इस टेस्ट में अफ्रीकी कप्तान डीन एल्गर ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया लेकिन उनका ये फैसला बिल्कुल गलत साबित हुआ क्योंकि पूरी अफ्रीकी टीम पहले ही दिन सिर्फ 151 रनों पर सिमट गई और दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लिश टीम ने 3 विकेट खोकर 111 रन बना लिए हैं।

जॉनी बेयरस्टो और जैक क्रॉली अच्छी लय में नजर आ रहे हैं और दोनों दूसरे दिन इंग्लैंड को एक बड़ी लीड दिलाने की कोशिश करेंगे। हालांकि, पहले दिन की बात करें तो इंग्लैंड के गेंदबाज़ों के साथ-साथ विकेटकीपर बेन फोक्स की बात करना भी जरूरी है क्योंकि अपनी विकेटकीपिंग से उन्होंने एक बार फिर से फैंस को दीवाना बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

दूसरे टेस्ट से बेन फोक्स का एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि गेंद स्टुअर्ट ब्रॉड के हाथ से निकलती है तो सीधी जा रही होती है लेकिन जैसे ही वो स्टंप्स के पार पहुंचती है तो विकेटकीपर बेन फोक्स की दाईं ओर स्विंग होने लगती है लेकिन फोक्स अपनी बाईं ओर मूव कर रहे होते हैं इसके बावजूद वो एक हाथ से गेंद को पकड़ लेते हैं।

Also Read: Asia Cup 2022 Scorecard

इस शानदार एफर्ट से वो अपनी टीम के लिए ना सिर्फ 4 रन बचाते हैं बल्कि एक विकेटकीपर के रूप में अपनी अहमियत भी दिखाते हैं। इस घटना का वीडियो इंग्लैंड क्रिकेट ने अपने ट्विटर अकाउंट से शेयर किया है और फैंस कमेंट्स करके इस समय बेन फोक्स को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर बता रहे हैं। क्या आप भी यही मानते हैं कमेंट्स करके अपनी राय जरूर दीजिएगा।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें