ENG vs SA: जॉनी बेयरस्टो ने खोजा परफेक्ट यॉर्कर का तोड़, टांगों के बीच से गोली की रफ्तार से निकली गेंद

Updated: Fri, Jul 29 2022 14:00 IST
Jonny Bairstow

England vs South Africa: इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए दूसरे टी-20 मुकाबले में मेहमान अफ्रीका ने अंग्रजों को 58 रनों से शिकस्त दी। 208 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की टीम शुरू से दबाव में दिखी और एक के बाद एक विकेट खोने के चलते इस लक्ष्य से कोसों दूर रह गई। हालांकि, मैच के दौरान नंबर 5 पर बैटिंग करने आए इंग्लैंड के बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो ने गजब का शॉट खेला जो शायद ही आपने कभी देखा हो।

इस शॉट को क्या नाम दूं: जॉनी बेयरस्टो ने कागिसो रबाडा द्वारा फेंके जा रहे 15वें ओवर की पहली गेंद पर गजब का चौका जड़ा। इस शॉट को किस नाम से पुकारें? इसका क्या नाम रखें? ये आप ही तय कर लें। एक यॉर्कर जिसे बेयरस्टो ने आखिरी सेकंड में अंजाम पर पहुंचाया। रबाडा ने जबर यॉर्कर गेंद फेंकी थी लेकिन, बेयरस्टो तो बेयरस्टो हैं।

यह भी पढ़ें: 

5 क्रिकेटर जिनका बचपन हदपार गरीबी में बीता, लिस्ट में 3 भारतीय खिलाड़ी

कागिसो रबाडा ने हंसी आखिरी हंसी: गेंद जॉनी बेयरस्टो के दोनों टांगों के बीच से होती हुई चौके के लिए फाइन लेग पर चली गई। जॉनी बेयरस्टो ने आउट होने से पहले 21 गेंदों पर 4 चौके की मदद से 30 रन बनाए। आखिरी हंसी कागिसो रबाडा ने हंसी क्योंकि रबाडा ही वो इंसान थे जिन्होंने बेयरस्टो की तूफानी पारी पर रोक लगाई।

राइली रूसो ने छोड़ी छाप: वहीं अगर मैच की बात करें तो साउथ अफ्रकी टीम ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओऴर में 3 विकेट के नुकसान पर 207 रन बनाए। अफ्रीकी टीम में लंबे टाइम बाद वापसी करने वाले राइली रूसो ने नाबाद 96 रनों की पारी खेली। इस शानदार प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया था। 208 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड टीम 149 रनों पर सिमट गई।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें