ENG W vs PAK W, T20 WC: इंग्लैंड के सामने पस्त हुई पाकिस्तानी टीम, मिली 114 रनों से करारी हार 

Updated: Tue, Feb 21 2023 21:41 IST
Cricket Image for ENG W vs PAK W, T20 WC: इंग्लैंड के सामने पस्त हुए पाकिस्तानी टीम, मिली 114 रनों स (ENG vs PAK)

ENG W vs PAK W: वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2023 का 19वां मुकाबला इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच खेला गया था जिसे इंग्लिश टीम ने 114 रनों के बड़े अंतर से जीतकर अपने नाम कर लिया है। इस मुकाबले में इंग्लैंड ने पाकिस्तान के सामने 214 रनों का विशाल लक्ष्य रखा था जिसका पीछे करते हुए पाकिस्तान की टीम पूरी तरह बिखर गई और महज 20 ओवर में 99 रन ही बना सकी।

नेट साइवर ने खेली तूफानी पारी: नेट साइवर ने पाकिस्तानी गेंदबाज़ों के खिलाफ 40 गेंदों पर 12 चौके और 01 छक्के की मदद से विस्फोटक अंदाज में 81 रन ठोके। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 202.50 का रहा। नेट साइवर के अलावा डेनियल वैट ने भी 33 गेंदों पर 7 चौके और 2 छक्के की मदद से 59 रन बनाए। वहीं एमी जोन्स ने अंतिम ओवर में 31 गेंदों पर 47 रनों की पारी खेली। इन तीनों ही खिलाड़ियों की पारी के दम पर इंग्लिश टीम ने 20 ओवर में 213 रन जोड़े थे।

प्रेशर में बिखरे पाकिस्तानी खिलाड़ी: न्यूलैंड्स क्रिकेट ग्राउंड पर इंग्लिश टीम ने एक विशाल लक्ष्य पाकिस्तान के सामने रखा था जिसका पीछा करते हुए पाक टीम पूरी तरह दबाव में दिखी। यहां पाकिस्तान के 6 खिलाड़ी 10 रनों का निजी स्कोर तक नहीं बना सके और उनकी पूरी टीम 99 रन ही स्कोरबोर्ड पर टांग सकी। नंबर 9 की खिलाड़ी तुबा हसन ने सबसे ज्यादा 20 गेंदों पर 28 रन बनाए।

Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से

बता दें कि इंग्लैंड के लिए कैथरीन ब्रंट सबसे सफल गेंदबाज़ रही।  ब्रंट ने 4 ओवर में महज 14 रन देकर 2 विकेट झटके। ब्रंट के अलावा चार्ली डीन ने 28 रन देकर 2 विकेट हासिल किये। नेट साइवर, सोफी एक्लेस्टोन और सारा ग्लेन ने भी एक-एक विकेट अपने नाम किया। इससे पहले पाकिस्तान के लिए फातिमा सना ने 2 विकेट चटकाए थे। सादिया इकबाल, निदा डार और तुबा हसन ने एक-एक विकेट चटकाया था। हालांकि पाकिस्तानी गेंदबाज़ काफी महंगे साबित हुए थे।

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें