भारत बनाम इंग्लैंड वनडे सीरीज: टीम की हुई घोषणा, इस खिलाड़ी की आखिर में हुई टीम में वापसी

Updated: Tue, Nov 30 -0001 00:00 IST
Twitter

29 जून। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने अगले माह भारत के साथ होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए हरफनमौला खिलाड़ी बेन स्टोक्स को 14 सदस्यीय टीम में शामिल किया है। वेबसाइट ईएसपीएन क्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक, स्टोक्स मई में पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट में हार्मस्ट्रिंग चोट का शिकार हो गए थे। इसके बाद वह स्कॉटलैंड और आस्ट्रेलिया के खिलाफ सीमित ओवरों की सीरीज में टीम का हिस्सा नहीं थे।  देखिए दुनिया की टॉप 10 सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर

इंग्लैंड दौरे पर भारत 12 जुलाई से तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगा। लेकिन स्टोक्स इससे पहले पांच जुलाई को हेडिंग्ले में यॉर्कशायर के खिलाफ डरहम के लिए मैच खेलकर अपनी फिटनेस साबित करेंगे। स्टोक्स ने घर में अपना आखिरी वनडे सितंबर 2017 में खेला था। 

 

स्टोक्स अगर वनडे सीरीज शुरू से पहले पूरी तरह से फिट हो जाते हैं तो वह भारत के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 में भी वापसी कर सकते हैं। स्टोक्स के वापसी करने से सैम बिलिंग्स को बाहर बैठना पड़ा है जिन्होंने पिछले दो मैचों में 12 और 18 रन बनाए थे। 

इंग्लैंड ने अपने 14 सदस्यीय टीम में तेज गेंदबाज क्रिस को मौका नहीं दिया है जो अभी भी चोट से उबर रहे हैं। वहीं आस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में पदार्पण करने वाले सैम कुरेन को भी टीम में शामिल नहीं किया गया है, जबकि उनके भाई टॉम कुरेन सीरीज का हिस्सा होंगे। 

टीम इंग्लैंड : इयोन मोर्गन (कप्तान), मोइन अली, जॉनी बेयरस्टो, जैक बाल, जोस बटलर (विकेटकीपर), टॉम कुरेन, एलेक्स हेल्स, लियाम प्लंकेट, आदिल राशिद, जो रूट, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, डेविड विली, मार्क वुड। 

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें