Jacob Bethell ने पहला शतक जड़कर रचा इतिहास, इंग्लैंड क्रिकेट इतिहास में ऐसा करने वाले पांचवें क्रिकेटर बने

Updated: Wed, Jan 07 2026 11:13 IST
Image Source: X.Com (Twitter)

Australia vs England Sydney Test: इंग्लैंड के बाएं हाथ के बल्लेबाज जैकब बेथेल (Jacob Bethell) ने सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज 2025-26 के पांचवें औऱ आखिरी टेस्ट मैच के चौथे दिन बुधवार (7 जनवरी) को दूसरी पारी में शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ा। इस पारी के साथ ही उन्होंने खास रिकॉर्ड बना दिया।

बता दें कि इससे पहले उन्होंने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में एक भी शतक नहीं जड़ा था। वह इंग्लैंड के पांचवें खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने अपना पहला फर्स्ट क्लास शतक एक टेस्च मैच में जड़ा है। इससे पहले हैनरी वुड, जैक रसेल, स्टुअर्ट ब्रॉड औऱ गस एटकिंसन का नाम ही इस लिस्ट में शामिल था।

टेस्ट मैच में पहला फर्स्ट क्लास शतक बनाने वाले इंग्लैंड के खिलाड़ी

हेनरी वुड बनाम साउथ अफ्रीका, केप टाउन, 1892

जैक रसेल बनाम ऑस्ट्रेलिया, ओल्ड ट्रैफर्ड, 1989

स्टुअर्ट ब्रॉड बनाम पाकिस्तान, लॉर्ड्स, 2010

गस एटकिंसन बनाम श्रीलंका, लॉर्ड्स, 2024

जैकब बेथेल बनाम ऑस्ट्रेलिया, सिडनी, 2026

इसके अलावा वह सिडनी में टेस्ट शतक जड़ने वाले इंग्लैंड के सबसे युवा बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने 22 साल 76 दिन की उम्र में यह कारनामा किया। इस लिस्ट में उन्होंने माइक एथरटन को पीछे छोड़ा, जिन्होंने 22 साल 287 दिन की उम्र में सिडनी में शतक लगाया था।

उनका यह शतक नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए आया उनसे पहले ऐशेज़ में इंग्लैंड के लिए इस नंबर पर बल्लेबाज़ी करते हुए जॉनाथन ट्रॉट ने 2010 में शतक लगाया था।

Also Read: LIVE Cricket Score

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें