'इंग्लैंड ने लॉर्ड्स टेस्ट में सबको धोखा दिया', अश्विन ने दिखाया बेन स्टोक्स की टीम को आईना

Updated: Sat, Jul 12 2025 12:06 IST
Image Source: Google

इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ लॉर्ड्स में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन बैज़बॉल के विपरीत काफी धीमी बल्लेबाजी की और उनकी इस बल्लेबाजी को देखकर कई पूर्व क्रिकेटर्स समेत रविचंद्रन अश्विन भी हैरान रह गए। इंग्लैंड की धीमी बल्लेबाजी देखने के बाद पूर्व भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने स्टोक्स की टीम को 'बैज़बॉल' की बजाय 'प्रैंकबॉल' कहा।

अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो में, अश्विन ने इंग्लैंड पर 'सभी को धोखा देने' का आरोप लगाया। अश्विन ने वीडियो में कहा, "इंग्लैंड के लिए ये एक शानदार दिन था। सभी को लग रहा था कि इंग्लैंड बैज़बॉल ही खेलेगा, लेकिन उन्होंने इसके बजाय प्रैंकबॉल खेलकर सबको धोखा दिया। वो आमतौर पर 4, 4.5 प्रति ओवर के रन रेट से रन बनाते हैं, लेकिन आज का दिन अलग था। इंग्लैंड तीन रन प्रति ओवर की दर से खेल रहा था। मैंने पहले भी कहा था कि जो रूट का रन बनाना टीम के लिए बहुत ज़रूरी है। वो खिलाड़ी वापस आ गया है। उनकी पारी ये बताती है कि टेस्ट क्रिकेट कैसे खेला जाता है। रूट वापस आ गए हैं।"

इसके अलावा अश्विन का मानना था कि लॉर्ड्स की पिच भी भारत में इस्तेमाल होने वाले विकेटों से मिलती-जुलती है। अश्विन ने आगे कहा, "अगर आप इस पिच को देखें, तो इसमें कुछ उपमहाद्वीपीय रुझान हैं। गेंद आमतौर पर 60 ओवर के बाद नरम हो जाती है, लेकिन अगर आप रविंद्र जडेजा को देखें, तो एक बैक-ऑफ-लेंथ गेंद जो रूट के बल्ले से बहुत नीचे लगी। अब, लॉर्ड्स में पहले दिन की ये स्थिति इंग्लैंड की उम्मीदों से बिल्कुल अलग है। लॉर्ड्स में उछाल और उछाल हमेशा चिंता का विषय रहा है और हमने ये तब देखा जब नितीश रेड्डी ने दो विकेट लिए और बेन स्टोक्स को कुछ समय के लिए मुश्किल में भी डाला।"

Also Read: LIVE Cricket Score

अश्विन को लगता है कि अगर भारत इंग्लैंड को 350 से कम के स्कोर पर रोक लेता है, तो वो मैच में अपनी जगह बना लेगा। अपनी बात खत्म करते हुए अश्विन ने कहा, "इस पिच पर अलग-अलग उछाल और अलग-अलग गति है। अगर मैं भारत होता, तो मैं गेंदबाज़ से कहता कि कल पहले सत्र में ही उन्हें आउट कर दो। क्या वो इंग्लैंड को 350 से नीचे रोक सकते हैं? क्योंकि इंग्लैंड जितना लंबा खेलेगा, ये सतह उतनी ही ज़्यादा मुश्किलें पैदा करेगी।"

TAGS

संबंधित क्रिकेट समाचार ::

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें