स्टीवन फिन ने भी क्रिकेट को कहा अलविदा, इस कारण लिया है सभी फॉर्मेट से रिटायरमेंट का फैसला

Updated: Mon, Aug 14 2023 15:33 IST
Image Source: Google

Steven Finn Retirement: इंग्लैंड क्रिकेट टीम के गन गेंदबाज स्टीवन फिन ने अचानक क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। जी हां, 34 वर्षीय गन गेंदबाज स्टीवन फिन 18 साल इंटरनेशनल क्रिकेट में इंग्लैंड की सेवा करने के बाद अब रिटायरमेंट का ऐलान कर चुके हैं। स्टीवन फिन ने यह कठिन फैसला लंबे समय से चोटिल होने के कारण लिया है। फिन के घुटने में चोट लगी थी जिसके कारण वह क्रिकेट से दूर थे यही वजह है अब उनका संन्यास का फैसला दुनिया के सामने आया है।

फिन ने कहा, 'आज मैं तत्काल प्रभाव से क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले रहा हूं। मैं पिछले 12 महीनों से अपने शरीर के साथ लड़ाई लड़ रहा हूं और मैंने हार मान ली है।' बता दें कि  34 वर्षीय फिन ने इंग्लैंड के लिए अपने इंटरनेशनल करियर में 36 टेस्ट, 69 वनडे और 21 टी20 मुकाबले खेले। इस दौरान फिन ने 125 टेस्ट विकेट, 102 ओडीआई विकेट और 27 टी20 विकेट हासिल किये।

यह भी पढ़ें: LPL मैच के दौरान मैदान में घुसा सांप, थर-थर कांपा श्रीलंकाई खिलाड़ी: देखें VIDEO

बता दें कि इस गन गेंदबाज ने मिडिलसेक्स और ससेक्स के लिए भी लंबे समय तक क्रिकेट खेला। फिन ने अपना इंटरनेशनल डेब्यू 12 मार्च साल 2010 में बांग्लादेश के खिलाफ रेड बॉल क्रिकेट में किया था। इसके बाद उन्हें ओडीआई में 30 जनवरी 2011 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंग्लिश जर्सी पहनने को मौका मिला और टी20 फॉर्मेट में उनका डेब्यू वेस्टइंडीज के खिलाफ साल 2011 में सितंबर के महीने में हुआ।

यह भी पढ़ें: निकोलस पूरन ने किया हार्दिक पांड्या को ट्रोल, बातों का दिया छक्के लगाकर जवाब

स्टीवन फिन के आंकड़ें प्रभावित करते हैं, ऐसे में यह साफ है कि अगर फिन को अपने करियर के दौरान ज्यादा इंजरी का सामना नहीं करना पड़ता तो वह इंग्लिश टीम के नियमित सदस्य होते, हालांकि ऐसा नहीं हो सका और उन्होंने 34 साल की उम्र में संन्यास लेने का फैसला किया।

TAGS

सबसे ज्यादा पढ़ी गई खबरें